6 माह के लिए फिर बढ़ाया गया, बघेल और रमन आए आमने- सामने : झीरम आयोग.

रायपुर :

राज्य सरकार ने झीरम आयोग का कार्यकाल 6 माह बढ़ा दिया है। इस फैसले के साथ ही झीरम नक्सल कांड फिर से एक बार चर्चा में आ गया है। दरअसल, भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने कहा कि देखिए झीरम की जांच और सत्य तो सामने है। जांच आयोग बनाने की जरूरत ही नहीं है। जांच रिपोर्ट सही समय में आएगी तो कांग्रेस राजनीति किस मुद्दे पर करेगी। जितनी भी जांच आयोग और कमेटी बनी कभी किसी की रिपोर्ट नहीं आई। इसके बाद सीएम भूपेश और पूर्व सीएम रमन ने एक दूसरे पर बयानों से हमला बोल दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह का नार्काे टेस्ट कराए जाने का सवाल उठाया। वहीं रमन सिंह ने झीरम कांड की जानकारी होने और तथ्य छुपाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर केस दर्ज किए जाने की बात की। इस अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत देश के 12 से 14 हजार से कांग्रेसी शामिल होंगे। सभी के रुकने के लिए रायपुर और भिलाई के बड़े होटल 23 से 27 फरवरी तक बुक करा लिए गए हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी जैसे केंद्रीय नेता नवा रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट में ठहरेंगे। बताया जा रहा है कि अधिवेशन स्थल के निरीक्षण और काम शुरु होने के दौरान कांग्रेस संगठन के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के अलावा कोई भी बड़े पदाधिकारी नजर नहीं आए। प्रदेश मोहन मरकाम कोंडागांव में थे। बता दें कि वेलकम कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम को बनाया गया है। संगठन के पदाधिकारियों का न नजर आना हर ओर चर्चा का विषय बना रहा। कांग्रेस का 85वां अधिवेशन 24 से 26 फरवरी तक रायपुर में होगा। इस अधिवेशन में देश के 6 बड़े विषयों पर बात होगी। इनमें राजनीतिक, आर्थिक, इंटरनेशनल अफेयर, किसानों और कृषि, सामाजिक न्याय, यूथ के एजुकेशन और रोजगार पर बात की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *