जगदलपुर : बादल आसना में भूमकाल दिवस का आयोजन आज 10 फरवरी को
जगदलपुर:
बस्तर एकेडमी ऑफ डांस आर्ट एण्ड लिटरेचर (बादल) आसना जगदलपुर में शुक्रवार आज 10 फरवरी को दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.30 बजे तक शहीद वीर गुण्डाधुर की स्मृति में भूमकाल दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, संस्था बादल द्वारा आम नागरिकों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।