भोपाल/मध्यप्रदेश : 02 फरवरी 2025 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़)
जयश्री प्रोडक्ट फूड लिमिटेड की मालकिन पायल मोदी ने ईडी के छापे के बाद जहरीला पदार्थ पी लिया था। घटना के तीसरे दिन शनिवार को उनके स्वास्थ में सुधार हुआ। उन्होंने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था, जिसमें केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और उनके जीजा सहित 5 लोगों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे।
पुलिस ने घटनाक्रम के संबंध में उनके बयान लिए तो पायल ने सुसाइड नोट में जिन बातों का जिक्र किया है, उनको ही दोहराया। पायल ने सुसाइड नोट में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के लिए उल्लेख किया था, कि जिनके हाथ में राजनीतिक पावर है, उनसे मेरा परिवार बिखरने जा रहा है। मैं जो कदम उठा रही हूं, उसके जिम्मेदार चंद्रप्रकाश पांडे, लोजपा प्रवक्ता वेदप्रकाश पांडे, सुनील त्रिपाठी, भगवानसिंह मेवाड़ा, हितेष पंजाबी, हैं। सभी चिराग के रिश्तेदारी में हैं। इन लोगों ने हमारी कंपनी में चोरी करवाई , रिपोर्ट हमने की तो कार्रवाई नहीं हुई। इतना ही नहीं फैक्ट्री पर सीजीएसटी, ईडी, ईओडब्ल्यू से छापे डालवाए।
इन छापों से हमारा परिवार प्रताड़ित हुआ। पति हार्ट और हाइपर डिप्रेशन के मरीज हैं। उन्हें जान से मारने की धमकी मिली। हमने विभागों को पत्र भेजे, कार्रवाई नहीं हुई। क्राइम ब्रांच ने भी कार्रवाई नहीं की। हालांकि मामला केंद्रीय मंत्री से जुड़ा है, इस लिए पुलिस इस मामले में बेहद सतर्कता बरत रही है। पायल के पति किशन मोदी ने तो यहां तक आरोप लगाया था कि पुलिस अस्पताल में उनकी पत्नी से मिलने नहीं दे रही। इधर, चूनाभट्टी थाना प्रभारी का कहना कि एक निजी अस्पताल में भर्ती पायल के बयान दर्ज करा लिए गए है। आगे की जांच की जा रही है।
खबरों से अपडेट रहने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर follow कर सकते हैं।
follow us on channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q follow us on facebook: https://www.facebook.com/share/166C8TLDZZ