सारंगढ़: 01 फरवरी 2025 (मिलाप बरेठ)
सारंगढ पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के द्वारा जिले के सभी थाना, चौकी प्रभारियों को त्रिस्तरीय चुनाव के मद्देनजर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग एवं अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित कियें, इसी कड़ी में अति० पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय के निर्देश पर वाहन चेकिंग के दौरान एक हुण्डई वेन्यु कार से करीबन 212 किलोग्राम बिना बिल के चांदी के जेवरों के साथ 2 लोगो को पकड़ने में सफलता प्राप्त की, जिले के कंचनपुर बेरियर के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान उडीसा की ओर से आ रही एक सफेद रंग के हुंडई वेन्यू कार क्रमांक CG 04 NZ- 2277 को रोका गया। जिसमे पप्पू साहू पिता स्व० मंशाराम साहू उम्र 26 वर्ष निवासी विश्वकर्मा चौक साहू पारा वार्ड क्र. 14 मुजगहन (सेजबहार) थाना मुजगहन जिला रायपुर (छग) का होना बताया व बगल सीट में बैठा व्यक्ति रामरूची पटेल पिता जगन्ननाथ पटेल उम्र 38 वर्ष निवासी न्यू संतोषी नगर मुजगहन वार्ड क्रमांक 54 थाना मुजगहन जिला रायपुर (छग) का होना बतायें ।
बता दें – वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के पीछे डिक्की में एवं पीछे सीट में कुल 22 नग नीला, काला, कत्था, हरा रंग के छोटे बड़े बैग व 1 सफारी कंपनी के अटैची के अंदर विभिन्न प्रकार के चांदी के आभूषण एवं 5 नग अलग – अलग साईज के चांदी के सिल्ली मिली। पूछताछ करने पर दोनों के द्वारा उक्त चांदी के आभूषण को रायपुर से उडीसा होते हुये सरिया सारंगढ़ की ओर परिवहन करना बतायें । चांदी के आभूषण को रखने एवं परिवहन करने के संबंध में गवाहों के समक्ष 94 बीएन एसएस का नोटिस दिया जाकर वैद्य दस्तावेज पेश करने हेतु कहा गया । दोनों के द्वारा किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं होना बताया गया । उपरोक्त संदेहियों के संयुक्त कब्जे से विभिन्न प्रकार के चांदी के आभूषण एवं चांदी के सिल्ली कुल वजनी 212.600 किलोग्राम कीमती लगभग 1 करोड़ 91 लाख 60 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त एक सफेद रंग का हुंडई वेन्यू कार क्रमां. सीजी 04 एनजेड 2277 कीमती करीबन 15 लाख रू० को धारा 106 बीएन एसएस के तहत् जप्त किया गया। जप्ती कार्यवाही की सूचना आयकर विभाग एवं जीएसटी विभाग को दी जाकर वैधानिक कार्यवाही की गई । उक्त कार्यवाही में थाना सरिया के थाना प्रभारी सउनि टीकाराम खटकर, प्रआर, सुरेन्द्र सिदार, भुवनेश्वर पण्डा, आरक्षक नर्मदा यादव, राजकुमार साव एवं समस्त थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
खबरों से अपडेट रहने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर follow कर सकते हैं।
follow us on channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q follow us on facebook: https://www.facebook.com/share/166C8TLDZZ