बालोद: 31 जनवरी 2025 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़)
चुनाव 5 साल में एक बार आता है, ऐसे में कार्यकर्ता 5 साल तक पार्टी की सेवा करते है, लेकिन चुनाव के समय उन्हें जब टिकट नहीं मिल पाती तो ऐसे में असंतोष पनपता है, ऐसे ही जगह – जगह भाजपा और कांग्रेस के दावेदार प्रत्याशी हताश हो चुके है, वही कांग्रेस के कुछ प्रत्याशी चुनाव में हार के डर से अपना नामांकन भी वापस ले रहे है। ऐसे में बालोद जिले में नगरीय निकाय और त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है, यहाँ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आ गया है।
जब राजनैतिक पार्टियों ने अपने सभी उम्मीदवारों की आधिकारिक सूची जारी कर दी है। परंतु भाजपा की एक लिस्ट ने सबको चौंका कर रख दिया है। जिला पंचायत सदस्यों के लिए जारी की गई सूची में क्षेत्र क्रमांक 14 को स्वतंत्र घोषित कर दिया गया है, यहां से किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है। जिला बालोद जिले की राजनीति में जिला बनने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है।जहां भाजपा का कोई उम्मीदवार यहाँ से खड़ा नहीं है।
इस पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा को कोई प्रत्याशी नहीं मिल पाया है या फिर पार्टी के अंदरूनी हालत ठीक नहीं है। वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष चेमन देशमुख ने सभी सीटों पर जीत का दावा किया है और कहा है कि हम तो जीत के लिए तैयार हैं कांग्रेस की हालत खराब है कहीं प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं तो कहीं फार्म रिजेक्ट हो रहे हैं।
बता दें कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 में भाजपा का पेंच बुरी तरह से फंस गया है। दो दावेदारों के नाम और उनके नेता अपने-अपने प्रत्याशी के लिए अड़े रहे परिणाम यह हुआ कि भाजपा ने उस जगह से किसी को नहीं उतारा तो वहीं कांग्रेस के एक पार्षद का फार्म अस्वीकृत हो गया है, मतलब रद्द हो गया है।
जानकारी के अनुसार बालोद नगर पालिका के वार्ड 15 के लिए कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी धनेश्वरी ठाकुर का आवेदन निरस्त हो गया है। अब धनेश्वरी ठाकुर निर्दलीय चुनाव में प्रत्याशी रहेंगे, वे पिछले कार्यकाल में कांग्रेस से पार्षद थे। वहीँ अब इस सीट पर बड़ा पेंच फंस गया है, कि यहाँ अब चुनाव को लेकर कैसे होगा? क्या निर्दलीय प्रत्याशी खड़ा होगा और जीतेगा?
follow us on channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q follow us on facebook: https://www.facebook.com/share/166C8TLDZZ