धर्मांतरण के दबाव में लगाई फांसी:मरने से पहले स्टेटस में लिखा- पत्नी, सास और साली ने धर्म परिवर्तन के लिए किया परेशान …

धमतरी : 08 दिसंबर 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक युवक ने धर्मांतरण के दबाव में खुदकुशी कर ली। फांसी लगाने से पहले युवक ने वॉट्सऐप स्टेटस भी अपडेट किया था। इसमें लिखा है कि, पत्नी से परेशान हूं। सास, साली और ससुराल वाले धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बना रहे हैं।

मामला अर्जुनी थाना इलाके के पाटियाडीह गांव का है। जानकारी के मुताबिक यहां, टेलरिंग का काम करने वाले लीनेश साहू (30 साल) ने सुबह घर में फांसी लगा ली। परिजनों ने देखा तो युवक फांसी के फंदे में लटक रहा था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू की, जब पुलिस ने मोबाइल खंगाला तो उसमें स्टेटस लगा हुआ था। लीनेश साहू ने फांसी लगाने से पहले लिखा था कि, मैं अपनी बीवी से परेशान हो गया हूं। मुझे धर्म परिवर्तन करने के लिए बहुत ज्यादा परेशान करती है। ईशा मसीह, ईशा मसीह करके रात भर परेशान करती है। इसके आगे स्टेटस में लिखा कि, ससुराल जाता हूं तो उसकी मां, बड़ी बहन, छोटी बहन सब मुझे धर्म परिवर्तन के लिए परेशान करते हैं। कहते हैं तू आ जा फिर तेरे मां-पापा को भी मना लेंगे। इसलिए वहां (ससुराल में) कभी खाना नहीं खाया।

मामले में DSP नेहा पवार ने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की लाश को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। युवक के मोबाइल में अपडेट किए स्टेटस के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।

ख़बरें और भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *