बीरगांव रावाभाठा में 80 फीट का रावण का दहन, मुंबई के कलाकारों द्वारा भव्य आतिशबाजी की गई , प्रसिद्ध लोक कलाकार आरु साहू ने बांधा समां…

स्वतंत्र छत्तीसगढ़ :

जी.भूषण (संपादक)

बीरगांव रावाभाठा में इस बार जहां 80 फीट रावण का दहन किया गया । वही प्रसिद्ध लोक कलाकार आरू साहू ने अपने गीतों से समा बांधा बिरगांव क्षेत्र में सबसे बड़ा आयोजन होने की वजह से हजारों की संख्या में लोग कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए पहुंचे हुए थे, वहीं रावण दहन के बाद आतिशबाजी ने लोगों का मन मोह लिया | एक टक में लोग आसमान की तरफ नजर जमाए हुए दिखे |

सनातन धर्म उत्सव समिति बीरगांव के द्वारा यह आयोजन कराया गया जिसके अध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी है | उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सत्यनारायण शर्मा जी मौजूद थे, वही आयोजन में बड़ी संख्या में आसपास के रहवासी भाग लेने पहुंचे हुए थे। और असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक बनते नजर आए यह आयोजन आसपास क्षेत्र में सबसे बड़ा आयोजन होता है ऐसे में लोगों में आकर्षण का केंद्र भी बना हुआ था।

इसके साथ ही बीरगांव बुधवारी बाजार में भी सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहां 30 फीट के रावण का दहन हुआ समिति के अध्यक्ष महापौर नंदलाल देवांगन ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बुधवारी बाजार में रावण दहन का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें मुख्य अतिथि ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा थे। उन्होंने कहा कि बीरगांव के हृदय स्थल माने जाने वाले बुधवारी बाजार में रावण दहन का कार्यक्रम कई वर्षों से चला रहा है जिसे अभी भी जारी रखा गया हैं।

(संपादक: खबर एवं विज्ञापन के प्रकाशन हेतु तत्काल संपर्क करें : 9993454909.