नक्सलियों के मंसूबों पर फिरा पानी… जवानों ने 4 किलो का IED किया बरामद…

स्वतंत्र छत्तीसगढ़ :

सुनील सिंह राठौर : नारायणपुर

संपादक : जी भूषण (रायपुर )
संपर्क-9993454909

विधानसभा चुनाव से पहले नक्सलगढ़ में नक्सलियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। चुनाव को लेकर ​बहिष्कार के बाद नारायणपुर जिले के ओरछा के घोटुल पारा में IED बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि जवानों ने सर्चिंग के दौरान 4 किलो का IED बरामद किया।

मिली जानकारी के मुताबिक जवानों को निशाना बनाने नक्सलियों ने IED प्लांट किया था। जवानों ने IED ट्रेक कर मौके पर डिफ्यूज कर दिया।

बता दें कि यह ओरछा थाने का मामला है। थाना के DRG, बस्तर फाइटर और CAF की संयुक्त कार्रवाई की गई।
विधानसभा चुनाव के समय नक्सली सक्रिय हो गए हैं।
इन दिनों प्रेस नोट जारी कर राजनीतिक पार्टियों को धमकी दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *