साप्ताहिक बाजार में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान, नगर पालिका द्वारा मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई…

स्वतंत्र छत्तीसगढ़ :

सुनील सिंह राठौर : नारायणपुर

नारायणपुर:-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मुख्य नगर पालिका अधिकारी नारायणपुर आशीष कोर्राम के नेतृत्व में नगर पालिका नारायणपुर के कर्मचारियों द्वारा साप्ताहिक बाजार बखरूपारा में ज़िले के विभिन्न ग्रामों एवं क्षेत्रों से आये व्यापारियों एवं बाजार में उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाते हुए निर्भीक-निष्पक्ष होकर शतप्रतिशत मतदान करने की अपील की गई।

इस दौरान बाजार में उपस्थित नये मतदाताओं के साथ सभी को शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना किसी भी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । इस अवसर नारायणपुर एवं जिले के विभिन्न ग्रामों से आए मतदाताओं के साथ नगर पालिका नारायणपुर के दीपक आचला, हिमांशु गावड़े,अजय राय, रामचंद्र यादव, निताई सरकार, विकास शर्मा ,जवाहर यादव, सुकुमार मंडल, भूषण देशमुख, अंकित दिल्लीवार, सुनील पात्र,विनय भारती आदि उपस्थित थे।