SAIL भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा रावघाट के 31 युवाओं को नि:शुल्क लाईट व्हीकल ड्रायविंग प्रशिक्षण…

स्वतंत्र छत्तीसगढ़ :

सुनील सिंह राठौर


नारायणपुर /रायपुर : सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के रावघाट सीएसआर परियोजना के तहत 09 अक्टूबर 2023 से, नारायणपुर क्षेत्र के समीपस्थ गाँव के 31 युवाओं को इंस्टिटयूट आफ ड्रायविंग एंड ट्रैफ़िक रिसर्च, ट्रेनिग सेंटर नया रायपुर में, नि:शुल्क लाईट व्हीकल ड्रायविंग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस ड्रायविंग प्रशिक्षण का विधिवत उद्घाटन, 09 अक्टूबर 2023 को रायपुर इंस्टिट्यूट आफ ड्रायविंग एंड ट्रैफ़िक रिसर्च, ट्रेनिग सेंटर नया रायपुर के सभागार में, मुख्य अतिथि भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवम प्रशासन) पवन कुमार द्वारा किया गया।


उद्घाटित उक्त योजना को कार्यांवित करने में, कार्यपालक निदेशक (रावघाट) समीर स्वरुप, महाप्रबन्धक (खदान-रावघाट) अनुपम बिस्ट एवं सहायक महाप्रबन्धक (खदान-रावघाट) सचिन रंगारी की विशेष भूमिका रही। इस योजना को शुरू करने में इन सभी अधिकारियों का अथक प्रयास रहा।
इस अवसर पर, मुख्य महाप्रबन्धक (नगर प्रशासन एवं सीएसआर) जितेंद्र यादव सपकाले, महाप्रबन्धक (सीएसआर) शिवराजन नायर, महाप्रबन्धक (कार्मिक) एच शेखर तथा वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) सुशील कुमार कामड़े विशेष रूप से उपस्थित थे। यह प्रशिक्षण इंसिटयूट आफ ड्रायविंग एंड ट्रैफ़िक रिसर्च, ट्रेनिग सेंटर नया रायपुर के संयुक्त संचालक समीर गुप्ता के नेतृत्व में सम्पन्न हो रहा है।


कार्यपालक निदेशक (रावघाट) समीर स्वरूप के मार्ग दर्शन एवं कुशल नेतृत्व में संचालित, इस ड्रायविंग प्रशिक्षण से नारायणपुर के 31 युवाओं के मन में आत्म विश्वास जागा है और उन्हें रोजगार का एक उपयुक्त अवसर भी मिला है। 31 परिवारों को उनकी उन्नति तरक्की एवं समृद्धि की दिशा मिली है। वनांचल क्षेत्र के इन 31 प्रशिक्षु युवाओं को लाईट व्हीकल इत्यादि चलाने की ट्रेनिंग 09 अक्टूबर से ही दी जा रही है।
स्वतंत्र छत्तीसगढ़,प्रतिनधि को यह भी जानकारी दी गयी कि परियोजना के इस प्रशिक्षण के तहत, युवाओं को ट्रेनिग सेंटर में भोजन सहित रहने की मुफ्त सुविधा भी प्रदान की जा रही है। इस प्रशिक्षण के साथ ही साथ लर्निंग लाइसेंस से परमानेंट लाइसेंस बनाने तक की भी सुविधा प्रदान की जायेगी।