अंतर-महाविद्यालयीन खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम…

स्वतंत्र छत्तीसगढ़ :


कृषि महाविद्यालय नारायणपुर को मिला बेस्ट डिसिप्लिन अवार्ड

सुनील सिंह राठौर : नारायणपुर


कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, नारायणपुर में चल रहे अंतर-महाविद्यालयीन खेल प्रतियोगिता में छात्रों ने विभिन्न खेलों में अपनी भागीदारी ली थी। 04 अक्टूबर दिन बुधवार को स्पर्धा का उदघाटन नारायणपुर ऑडिटोरियम में किया गया था। इस प्रतियोगिता में दक्षिण जोन से आने वाले पांच महाविद्यालयों ने भाग लिया था। कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र-नारायणपुर महिला वर्ग के कबड्डी मैच में प्रथम एवं महिला वर्ग के मैच में वॉलीबॉल में द्वितीय स्थान लेते हुए अपना परचम लहराया। कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र-कुरूद कबड्डी पुरुष वर्ग में प्रथम रही। शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र-जगदलपुर पुरुष एवं महिला वर्ग के मैच में क्रमशः खो-खो, वॉलीबॉल के मैचों में प्रथम एवं कबड्डी में द्वितीय स्थान पर रही। राम प्रसाद पोटाई कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र-कांकेर महिला वर्ग के मैच खो-खो में द्वितीय स्थान प्राप्त की।

बैडमिंटन पुरुष वर्ग एकल में देवरथ दुग्गा कृषि महाविद्यालय- दंतेवाड़ा से द्वितीय स्थान पर अंकित पांडे, शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र- जगदलपुर एवं बैडमिंटन पुरुष वर्ग युगल में प्रथम स्थान पर आदित्य शर्मा व देवव्रत दुग्गा एवं आदित्य पांडे व भागेश्वर मांडवी द्वितीय स्थान पर रहे। बैडमिंटन महिला वर्ग एकल से रितिका पटेल शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र- जगदलपुर से द्वितीय स्थान पर रहीं। प्रीति कश्यप राम प्रसाद पोटाई कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र- कांकेर से रहे। बैडमिंटन महिला वर्ग युगल में राम प्रसाद पोटाई कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र- कांकेर से प्रीति कश्यप और खुशबू ठाकुर प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर एवं संगीता मांडवी और मंजू नेताम महामाया कृषि महाविद्यालय से रहे।

टेबल टेनिस पुरुष वर्ग एकल में सुभ्रांशु देहारी, शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र- जगदलपुर से, द्वितीय स्थान पर राज विश्वास कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र- नारायणपुर एवं टेबल टेनिस पुरुष वर्ग युगल में सूरज विश्वास और ललित कुमार राम प्रसाद पोटाई कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र- कांकेर से द्वितीय स्थान पर रहे। टेबल टेनिस महिला वर्ग एकल में खुशबू सिंह शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र- जगदलपुर से तथा द्वितीय स्थान पर ममता पटेल राम प्रसाद पोटाई कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र- कांकेर से रहे, वही टेबल टेनिस महिला वर्ग युगल में खुशबू सिंह और रितिका पटेल शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र- जगदलपुर से तथा द्वितीय स्थान पर प्रीति कश्यप और ममता पटेल राम प्रसाद पोटाई कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र- कांकेर से रहे।

इसी प्रकार एथलीट्स खेलों में 100 मीटर दौड़ में पुरुष वर्ग से इंद्रजीत सहारे राम प्रसाद पोटाई कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र- कांकेर, प्रथम एवं सतीश टांडीया शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, जगदलपुर द्वितीय स्थान पर रहे, महिला वर्ग 100 मीटर दौड़ में प्रथम एवं द्वितीय स्थान रिमन मंडावी एवं सतिमा, शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, जगदलपुर से अपने जीत का परचम लहराया।

200 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में सतीश टांडीया शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र- जगदलपुर, द्वितीय स्थान पर गुलशन ठाकुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र- कुरूद रहा। महिला वर्ग 200 मीटर दौड़ में गरिमा वर्मा शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र- जगदलपुर से, द्वितीय स्थान पर चंद्रिका जुर्री राम प्रसाद पोटाई कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र- कांकेर से रहे।

400 मीटर दौड़ में पुरुष वर्ग से इंद्रजीत सहारे राम प्रसाद पोटाई कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र- कांकेर, द्वितीय स्थान पर रामलाल जुर्री शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र- जगदलपुर से, महिला वर्ग 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर चंद्रिका जुर्री राम प्रसाद पोटाई कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कांकेर से, द्वितीय स्थान पर सोनामणी कश्यप कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र- नारायणपुर से रहे। 800 मीटर पुरुष वर्ग में रामलाल जुर्री शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, जगदलपुर से, द्वितीय स्थान पर परमेश्वर राम प्रसाद …