CGPSC में हुई गड़बड़ी को लेकर ‘AAP’ का हंगामा:सीएम हाउस घेराव के दौरान बैरिकेड तोड़ा, पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की…

स्वतंत्र छत्तीसगढ़ : रायपुर

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) में हो रही गड़बड़ियों को लेकर शनिवार AAP ने सी.एम. हाउस घेराव के दौरान जमकर हंगामा किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सप्रे मैदान के पास ही रोक दिया था । इस दौरान AAP’ कार्यकर्ताओं ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी। पुलिस और आप कार्यकर्ताओं में हल्की -मुक्की भी हुई। मामला यह था कि आम आदमी पार्टी के नेता सूरज उपाध्याय ने कहा की जब CGPSC 2021 -2022 की चयन सूची आई थी, तभी अभ्यर्थियों और राजनीतिक दलों ने आपत्ति दर्ज की थी और मुख्यमंत्री ने कहा था कि मामले से सबंधित सबूत मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। इस पर हाईकोर्ट ने चयन सूची में शामिल लोगों की भर्ती पर तो रोक लगा दी , परन्तु गड़बड़ी में शामिल लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

आपको बता दें कि ‘AAP’ के मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में आज महिलाएं सुरक्षित नहीं है। शिक्षक दिवस के दिन ही एक शिक्षिका के साथ अनाचार की घटना हुई। रक्षा बंधन के दिन भी एक बहन की आबरू लूटी गई। 2 दिन पहले धरसींवा में 5 साल की बच्ची के साथ रेप की घटना सामने आई है। इस पर महिला सुरक्षा और CGPSC में हो रही गड़बड़ियों को लेकर सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे थी। लेकिन पुलिस ने हमें बीच रास्ते में ही रोक दिया ।CGPSC की 2021-22 की सिलेक्शन लिस्ट विवादों में घिरी है। आरोप है कि भर्ती में फर्जीवाड़ा और भाई-भतीजावाद किया गया है। पूर्व गृहमंत्री और रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने हाईकोर्ट में पीएससी में सिलेक्ट अफसरों के रिश्तेदारों की लिस्ट दी है। हाईकोर्ट ने जनहित याचिका दायर होने के बाद 13 नियुक्तियों पर रोक भी लगा दी है। हालांकि कुछ तथ्यों को लेकर चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने याचिकाकर्ता के अधिवक्ता पर नाराजगी भी जताई।

निम्नलिखित अभ्यर्थियों की नियुक्ति के खिलाफ विधायक ननकी राम कंवर की याचिका :

नितेश,डिप्टी कलेक्टर ,PSC अध्यक्ष टामन सिंह के बेटे. साहिल ,DSP,टामन सिंह के बड़े भाई के बेटे .निशा कोसले ,डिप्टी कलेक्टर ,टामन सिंह की बहु . दीपा अजगले आडील, जिला आबकारी,टा मन सिंह सोनवानी की भाई बहु , सुनीता जोशी ,लेबर ऑफिसर,टामन सिंह सोनवानी की बहन की बेटी,सुमित ध्रुव,डिप्टी कलेक्टर,राज्यपाल के सचिव अमृत खालको की बेटी, मीनाक्षी गणवीर ,डिप्टी कलेक्टर,टामन सिंह सोनवानी के करीबी की बेटी, स्वर्णीम शुक्ला,डिप्टी कलेक्टर,कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला की बेटी, प्रज्ञा नायक,डिप्टी कलेक्टर,कांग्रेस नेता के OSD के रिश्तेदार की बेटी, प्रखर नायक, डिप्टी कलेक्टर, कांग्रेस नेता के OSD के रिस्तेदार के बेटे, शशांक गोयल ,डिप्टी कलेक्टर,कांग्रेस नेता सुधीर कटियार के दामाद, राजेंद्र कुमार कौशिक,डिप्टी कलेक्टर,कांग्रेस नेता के बेटे आदी…

.