देशभर में अनंत चतुर्दशी और ईदमिलादुन्नबी का जश्न मना रहा …

स्वतंत्र छत्तीसगढ़ :

देशभर में आज अनंत चतुर्दशी और ईदमिलादुन्नवी का पर्व मनाया जा रहा है। वहीं, आज जैन समाज के दशलक्षण पर्व का भी समापन हो रहा है। इस मौके पर हिंदू, जैन और मुस्लिम समाज के लोग जुलूस निकालेंगे।

हिंदू धर्म के मुताबिक, गणेश चतुर्थी के दिन लोग अपने घरों में भगवान गणेश की प्रतिमा को स्थापित करते हैं। इसके 10 दिन बाद अनंत चतुर्दशी के दिन यानी आज भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। इसके साथ ही देशभर में पिछले 10 दिनों से चल रहे गणेश उत्सव का समापन हो जाएगा।