हर पात्र व्यक्ति को पट्टा दिलाना पहली प्राथमिकता : सत्यनारायण शर्माप्रदेश सरकार निरंतर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के साथयुवा कांग्रेसियों ने घर-घर जाकर भरवाया फॉर्म…

स्वतंत्र छत्तीसगढ़ : रायपुर


रायपुर- 27 सितम्बर 2023 ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा की पहल से भनपुरी वार्ड क्रमांक 5 में राजीव गांधी आश्रय योजना के अंतर्गत सर्वे सूची में पात्र लोगों को पट्टा वितरण के लिए आज फार्म भराया गया पटवारी सहित युवा कांग्रेसी घर-घर पहुंच कर लोगों के फॉर्म भरने में पूरी मदद की एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके इसका भी ध्यान रखा गया।


ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा प्रदेश की कांग्रेस सरकार एवं मुखिया भूपेश बघेल ने हमेशा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के साथ न्याय किया है मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लगातार हर वर्ग के साथ न्याय किया जा रहा है इसी क्रम में अब जहां नगरीय निकाय क्षेत्रों में नियमितीकरण तेजी से हो पा रही है वहीं दूसरी तरफ लोगों को पट्टा भी दिया जा रहा है प्रदेश सरकार हर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को सशक्त करने का काम कर रही है इसी क्रम में आज ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत भनपुरी के वार्ड क्रमांक 5 में लोगों को पट्टा वितरण के लिए फार्म भराया गया है जिसमें युवा कांग्रेस के साथियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इसमें प्रमुख रूप से अरविन्द सिंह, अमित सिंह राजपूत, रंजित वर्मा, योगेश पाण्डेय, राजा ठाकुर, आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *