स्वतंत्र छत्तीसगढ़ :
रायपुर : 26 सितम्बर 2023 छत्तीसगढ़ के अधिकतर हिस्सों में आज बारिश होने की संभावना कम है। मौसम विभाग के मुताबिक बलरामपुर, जशपुर, रायगढ़, जांजगीर, बलौदाबाजार, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा जिले में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है। 8 जिलों में औसत से कम वर्षा हुई है।
जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़, जांजगीर, बलौदाबाजार गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद कोंडागांव, दंतेवाड़ा कांकेर बीजापुर में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, कोरबा, बिलासपुर, रायपुर जिले के कुछ जगहों पर हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।

मंगलवार सुबह रायपुर में बादल के बीच धूप-छांव का खेल चलता रहा।
पिछले कुछ दिनों से मानसून पर ब्रेक लगा है। इस बीच सोमवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होती रही। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर में बारिश नहीं हुई। सुबह से ही बादल छाए रहे जिसके कारण तापमान में भी ज्यादा बदलाव नहीं हुआ।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 25 सितंबर से दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई राजस्थान से शुरू हो गई है, आने वाले 5 दिनों में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना कम है।