सीधी भर्ती में बाहरी लोगों का चयन,युवा नागरिकों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन…

स्वतंत्र छत्तीसगढ़ :

सुनील सिंह राठौर .

नारायणपुर– जिले में शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षक के पद पर हुई सीधी भर्ती में झारखंड की एक महिला अभ्यर्थी के चयन से स्थानीय युवाओं में नाराजगी देखने को मिली। अबूझमाड़ ओरछा विकासखंड के एक विद्यालय में बिनीता खलखो का नाम नियुक्ति सूची के क्रमांक- 61 पर दर्ज है,जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस नियुक्ति सहित सभी विभागों में हो रही सीधी भर्ती में स्थानीय अभ्यर्थियों को प्राथमिकता देते हुए बाहरी लोगों की नियुक्ति निरस्त करने की मांग को लेकर नारायणपुर जिले के युवाओं ने मोर्चा खोल दिया है और आज कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन सौंपा अगर आने वाले समय में हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो शासन प्रशासन के खिलाप उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी ।ज्ञापन सौंपने वालों में जैकी कश्यप,नरेंद्र नाग,मनीष राठौर, सुकमन कचलाम, रामलाल दुग्गा,तेज प्रकाश अंगीरा,राकेश उसेंडी,सुकमन कचलाम,किशोर आर्य सहित अन्य लोग उपस्थित थे।