‘जब बैंक गारंटी नहीं देता तब मोदी गारंटी देता है’, विश्वकर्मा योजना पर बोले PM मोदी…

स्वतंत्र छत्तीसगढ़ :

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के द्वारका स्थित इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर ‘यशोभूमि’ का उद्घाटन किया | पीएम ने यहां विश्वकर्मा योजना लॉन्च की | उन्होंने 18 कामगारों को प्रमाण पत्र भी दिए | पीएम ने कहा कि विश्वकर्मा साथी रीढ़ की हड्डी हैं | आज का दिन शिल्पकारों को समर्पित है | विश्वकर्मा योजना पर 13 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे | प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विश्वकर्मा साथियों के ट्रेनिंग पर जोर दिया जाएगा | उन्होंने कहा कि ‘जब बैंक गारंटी नहीं देता तो मोदी गारंटी देता है |’

इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) – ‘यशोभूमि’ के चरण-1 के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि “आज विश्वकर्मा जयंती है, यह दिन कारीगरों को समर्पित है. मैं देश को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं देता हूं.” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बैंक गारंटी नहीं देता है लेकिन मोदी गारंटी देता है.”

विश्वकर्मा मित्रों को होगा फायदा- पीएम :
पीएम कारीगरों और शिल्पकारों को समर्थन देने के उद्देश्य से पीएम विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ के दौरान यशोभूमि सम्मेलन केंद्र में भीड़ को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि घरेलू सामानों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान एक साझा जिम्मेदारी है और इसे सफल बनाने के लिए सभी को कोशिश करने की जरूरत है. उन्होंने पीएम विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ और आईआईसीसी के उद्घाटन पर कहा कि यशोभूमि सम्मेलन केंद्र से हमारे विश्वकर्मा मित्रों को भी फायदा होगा.

पीएम ने लोगो और पोर्टल भी किया लॉन्च :
पीएम ने कहा, “यह कन्वेंशन सेंटर भारतीय शिल्प को वैश्विक बनाने में बड़ी भूमिका निभाएगा. विश्वकर्मा की पहचान करना और उन्हें हर तरह से समर्थन देना समय की मांग है. पीएम मोदी ने फरवरी 2023 में इस योजना की घोषणा करते हुए कहा था कि एमएसएमई मंत्रालय की आधिकारिक पीएम विश्वकर्मा वेबसाइट के मुताबिक, “पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान यानी, पीएम विश्वकर्मा करोड़ों विश्वकर्माओं के जीवन में एक बड़ा बदलाव लाएगा. पीएम ने आज द्वारका में यशोभूमि के नाम से मशहूर इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) के उद्घाटन पर ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना के लोगो, प्रतीक और पोर्टल का अनावरण किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *