राष्ट्रीय ताईक्वाडों प्रतियोगिता हेतु नारायणपुर से बालक-बालिकाओं का चयन…

स्वतंत्र छत्तीसगढ़ : नारायणपुर

नारायणपुर, 15 सितंबर 2023 – नारायणपुर जिला किक-बाक्सिंग संघ के माध्यम से विभिन्न राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होते आये है, उसी क्रम में राज्यस्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 10 से 13 सितंबर तक सी.एस.बी. मैदान, सिनियर क्लब कोरबा में आयोजित की गई थी, जिसमें जिला नारायणपुर से 30 छात्र-छात्रायें समिम्मलित हुए।

अत्यंत हर्ष का विषय है कि प्रथम बार बस्तर संभाग के जिला नारायणपुर से राष्ट्रीय ताईक्वाडों प्रतियोगिता में विशाल भौमिक, आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, सिगोड़ीतराई (अंडर-19 बालक), कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सुलेंगा से सुमन सलाम अंडर-19 बालिका एवं अंडर-17 में सीमा जुर्री का चयन स्वरुप कुमार हरि, सचिव, किक-बाक्सिंग संघ नारायणपुर एवं बलराम पुरी कोच के मार्गदर्शन में हुआ है। इस अवसर पर कलेक्टर अजीत वसंत, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बद्रीश सुखदेवे, सहायक जिला शिक्षा अधिकारी देहारी एवं जिला क्रीडा अधिकारी रामसाय वड्डे तथा संबंधित स्कूलों के प्राचार्यों ने बच्चों को आर्शीवाद एवं शुभकामनायें दी है।