रामकृष्ण मिशन में शिक्षक दिवस 2023 मनाई गयी …

स्वतंत्र छत्तीसगढ़ :

सुनील सिंह राठौर : नारायणपुर

रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर में 5 सितम्बर दिन मंगलवार को शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में गोरख नाथ देवांगन सेवानिवृत्त व्याख्याता, नारायणपुर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कन्या महाविद्यालय, नारायणपुर के प्राचार्य डॉ योगेंद्र कुमार उपस्थित थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विवेकानंद विद्यापीठ के प्राचार्य स्वामी कृष्णामृतानन्द ने किया। अन्य अतिथि उप-प्राचार्य ब्र. जनार्दनचैतन्य, स्वामी मुक्त्यानंनद, ब्र. निर्वेदचैतन्य एवं ब्र.गोपालचैतन्य उपस्थित थे। विवेकानंद विद्यापीठ के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ में आश्रम के अन्य कर्मचारी वृन्द उपस्थित रहे। आश्रम के छात्रावास में अध्ययनरत 1200 बालक-बालिकायें ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।


बच्चों द्वारा सबसे पहले सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को फूल देकर स्वागत किया गया। बालिकाओं द्वारा गुरु वंदना से कार्यक्रम की शुभारंभ हुई। कार्यक्रम के स्वागत भाषण ब्र गोपालचैतन्य ने दिया एवं धन्यवाद ज्ञापन स्वामी मुक्त्यानंनद ने किया। तीन विद्यार्थियों ने विद्यार्थी प्रतिनिधि के रूप में भाषण दी।


मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में बच्चों को अपने अनुभव साझा करते हुए किस प्रकार अपने गुरु का सम्मान करना चाहिए यह बताया। शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में व्यासनारायन शर्मा ने अपनी अनुभव को साझा करते हुए बच्चों को जीवन में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया। अध्यक्षीय भाषण में स्वामी कृष्णामृतानन्द ने बच्चों को अनुशासित होना तथा गुरुजनों का सम्मान करते हुए अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए कोशिश करना। उन्होंने बच्चों को बताया जिस दिन आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लोगे उस दिन ही आपके शिक्षक को गुरु दक्षिणा प्राप्त होगी। बालकों द्वारा समापन में गुरु वंदना भजन गाया गया।
कार्यक्रम के अंत में विवेकानंद विद्यापीठ के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को पेन उपहार देकर सम्मानित किया गया।