श्री बालाजी विद्या मंदिर में यादगार टीचर्स -डे गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन समारोह सम्पन्न, भूतपूर्व छात्र एवं शिक्षकगण भी शामिल रहे और सम्मानित किये गए …..

स्वतंत्र छत्तीसगढ़ :

रायपुर : 05 सितम्बर 2023 . शिक्षा ,संस्कृति और पारंपरिक वेशभूषा के लिए प्रख्यात श्री बालाजी विद्या मंदिर- देवेंद्र नगर, रायपुर में शिक्षक दिवस की गोल्डन जुबिली सेलिब्रेशन समारोह का आयोजन मुख्य अतिथि श्री कुलदीप जुनेजा (विधायक-उत्तर रायपुर क्षेत्र ) श्री विकास उपाध्याय (सस्दीय सचिव एवं विधायक -पश्चिम रायपुर ) एवं श्री बृजमोहन अग्रवाल (पूर्व मंत्री एवं विधायक -दक्षिण रायपुर क्षेत्र ) के आतिथ्य में किया गया । अतिथि देवो भव: परंपरा के अंतर्गत भूतपूर्व शिक्षक सन 1982 से लेकर अब तक एवं भूतपूर्व छात्र भी इस अवसर पर सम्मिलित हुए ।

आमंत्रित अतिथियों का अभूतपूर्व स्वागत , तिलक एवं पुष्प वर्षा से किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ 50 दिए प्रज्वलित कर हमारे भूतपूर्व राष्ट्रपति माननीय डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं शाला की संस्थापक प्राचार्या श्रीमती जे.शेषु राव की तस्वीरों पर माल्यार्पण के साथ किया गया । संस्था के अध्यक्ष श्री जी.स्वामी ने अपने उद्बोधन में कहा कि उपस्थित भूतपूर्व शिक्षकों के दारा संस्था के प्रति अहम योगदान एवं समर्पण की भावना से किए गए कार्यों के कारण ही आज संस्था उन्नति के पथ पर है । इस अवसर पर संस्था के द्वारा श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किये गए ।

शाला की प्राचार्या डॉ. फ्रेनी जयप्रकाश ने सभी उपस्थित भूतपूर्व एवं वर्तमान शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि संस्था के अध्यक्ष श्री जी. स्वामी के कुशल मार्गदर्शन में आज हमको एकत्रित होने का अवसर प्राप्त हुआ है । भूतपूर्व शिक्षकों ने जो शैक्षिक अनुभव प्राप्त किए हैं ,उनका लाभ आज हमें प्राप्त होगा । उनके प्रेरणादाई विचार हमारा मनोबल बढ़ाएंगे ।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सर्वप्रथम सरस्वती वंदना, कुचिपुड़ी, कत्थक एवं राजस्थानी नृत्य के अलावा शाला की शिक्षिकाओं द्वारा पुराने सदाबहार गीतों की माला प्रस्तुत की गई । आए हुए अभ्यागत शिक्षकों ने इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया एवं ख़ुशी से सराबोर होकर उन्होंने प्रबंधन समिति की भूरी-भूरी प्रशंसा की ।

इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों में सर्वश्री उपाध्यक्ष टी श्रीनिवास रेड्डी , पी भास्कर पटनायक, सचिव के एस आचार्युलू , संयुक्त सचिव वाई सी राव, एम श्रीनिवास राव , कार्यकारिणी सदस्यों में सर्वश्री बी रोहित , टी सुरेश, जी नागेश, पी अमित नायडू, के विजय कुमार, डी अनंता, सी साई गोपाल,डी उमा महेश्वर, बी वी एस राजकुमार, विशेष आमंत्रित सदस्यों में श्री बी रमेश, उपस्थित रहे l कार्यक्रम का समापन ”सारे जहाँ से अच्छा” गीत के साथ हुआ l कार्यक्रम का सफल संचालन कक्षा – ग्यारहवीं की छात्रा कु. दिव्या अग्रवाल , भूवि गंगवानी एवं शिक्षिका श्रीमती रेखा वर्मा एवं स्निग्धा श्री ने किया ।

कार्यक्रम के पश्चात् होटल TRITON में दोपहर भोजन के पश्चात (केक कटिंग) के साथ स्कूल की प्राचार्या डॉ. फ्रेनी जयप्रकाश ने समारोह के समाप्ति की घोषणा की | कार्यक्रम पूर्णतः सफल एवं यादगार रहा |