“नाद-तरंगिनी” शास्त्रीय संगीत पर आधारित गीतों का कार्यक्रम सफल रहा…

स्वतंत्र छत्तीसगढ़ :

रायपुर : “नाद तरंगिनी” शास्त्रीय संगीत यात्रा , शास्त्रीय रागों पर आधारित गीतों का कार्यक्रम, नाद तरंगिनी का आयोजन दिनांक 3 सितंबर रविवार 2023 को रायपुर शहर के सिविल लाइन में स्थित वृंदावन हॉल- रायपुर में आयोजित किया गया था |
इस कार्यक्रम में मुख्यतः शास्त्रीय रागों पर आधारित फिल्मी गीतों को वाद्य यंत्रों के साथ प्रस्तुत किया गया | इस कार्यक्रम में रायपुर के शास्त्रीय संगीत के मंजे कलाकारों के अलावा नए उभरते कलाकार भी नज़र आये ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री भारती बंधु, डॉक्टर श्रीराम मूर्ति एवं डॉक्टर रोहन नायडू रहे । इस कार्यक्रम में सुश्री ललिता मेहर, सीएसपी- रायपुर ने नशा मुक्ति एवं नशा उन्मूलन अपनी बात रखी व लोगो को नशा छोड़ने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का आयोजन ए .श्रीदेवी के द्वारा किया गया , जिसमें श्री राजेश गोयल पर्ल फाउंडेशन रायपुर और श्री डी. नागेश हार्मोनी म्यूजिकल ग्रुप रायपुर के सहयोग के साथ श्री आर. मुरली जी का विशेष सहयोग रहा। मुख्य अतिथि पद्मश्री भारती बंधु ने आशीर्वाद स्वरूप अपनी प्रस्तुति दी | जिससे कार्यक्रम में चार चांद लग गए। इस कार्यक्रम में संगीत क्षेत्र से जुड़े शहर के सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम की आयोजिका श्रीमती श्रीदेवी ने कहा कि भविष्य में ऐसे और आयोजन किए जायेंगे ।