भूपेश कैबिनेट के बड़े फैसले: 7 लाख परिवारों को आवासों की स्वीकृति का निर्णय…

स्वतंत्र छत्तीसगढ़ :

स्टाइपेंड समाप्त करने की घोषणा, सिविल सेवा परीक्षा इंटरव्यू में 150 की जगह 100 अंक, पढ़िए कई महत्वपूर्ण निर्णय

मंत्री मोहम्मद अक़बर कैबिनेट में लिए गए फ़ैसले की जानकारी दी | उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना की वेटिंग लिस्ट के राशि जारी किए गए हैं | सर्वे सूची से बाहर के लोगों को लाभ देने के लिए 100 करोड़ का प्रावधान रखा गया है | मंत्री मोहम्मद अक़बर ने कहा कि स्टाइपेंड की बाध्यता ख़त्म हो गई है | सिविल सेवा परीक्षा में 2008 में संशोधन के अनुसार 100 नंबर में इंटरव्यू होगा | बाल सुरक्षा के लिए अधिकारी नियुक्ति के आदेश दी गई है | निर्माता कंपनी निर्धारित वाहन मूल्य और टैक्स ही मूल्य होगा डीलर मान्य नहीं होगा |

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित हुई | बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए | इसमें आवासहीनों और कच्चे कमरे वाले परिवारों को पक्का आवास मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत स्थायी प्रतीक्षा सूची में शामिल शेष सभी 6 लाख 99 हजार 439 पात्र परिवारों को आवासों की स्वीकृति का निर्णय लिया गया |