केंद्रीय विद्यालय नारायणपुर में अलंकरण समारोह सम्पन्न…

स्वतंत्र छत्तीसगढ़:

सुनील सिंह राठौर : नारायणपुर

केंद्रीय विद्यालय नारायणपुर में विद्यार्थी परिषद का अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि रामकृष्ण मिशन आश्रम के मॉडल स्कूल के प्राचार्य स्वामी कृष्णमृतानन्द(असीम महाराज )थे। समारोह के प्रारंभ में स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि महोदय को विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य विश्वानंद चंद्रा ने पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया।


प्रभारी प्राचार्य विश्वानंद चंद्रा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि- आज के विद्यार्थी ही भारत के भविष्य हैं।
इसी तारतम्य में माननीय मुख्य अतिथि महोदय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के विचार –
“उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए।”
के माध्यम से अपेक्षा की विद्यार्थी गण अपनी प्रतिभा व लगन से भारत को एक नई ऊंचाई में ले जाएंगे।
इसके बाद विद्यार्थियों ने शानदार मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया । इसी के साथ विद्यार्थियों को शैशे पहनाकर उनका अलंकरण किया किया गया। इसी कड़ी में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने विद्यार्थी परिषद के विद्यार्थियों को शपथ दिलाई ।
मंच संचालन विद्यालय के हिंदी शिक्षक अनिल कुमार शर्मा और कला शिक्षक राजेश्वर पैकरा ने किया। इस अवसर पर पवन कुमार, ऋषभ सोनी, बजरंग लाल, सतीश कुमार, श्रीराम वासाडे, सुश्री सोनिया ,सुश्री हिना, सुश्री मीनाक्षी, श्रीमती नेहा ,श्रीमती गुंजन शुक्ला एवं विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यार्थीगण उपस्थित थे।