बृजेश यादव ने नीट मैं 587 अंक अर्जित कर क्षेत्र का नाम किया रोशन …

बी.आर.कुर्रे : खरसिया

खरसिया: समीपस्थ ग्राम महका निवासी होनहार युवा ब्रजेश यादव ने नीट की परीक्षा पास कर पूरे अंचल का नाम रोशन किया है। उनका दाखिला भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव में हुआ है। उनकी इस शानदार सफलता पर उनके परिजनों सहित शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

मेघावी विद्यार्थी ब्रजेश यादव नगर सीमा से सटे ग्राम महका में निवासरत और जिंदल स्टील वर्क्स में कार्यरत संतोष यादव और पुष्पलता यादव के सुपुत्र हैं। नीट की परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही उन्होंने 587 अंक अर्जित किया। उन्हें पूरे प्रदेश में 203 वां और पिछड़ा वर्ग श्रेणी में 66 वां रेंक मिला। शुरू से ही मेघावी रहे ब्रजेश यादव का दाखिला भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव में हुआ है जहाँ से वे डॉक्टर बनकर निकलेंगे।

उनकी इस चमकीली सफलता पर उनके परिजनों अधिवक्ता झुलसाय यादव (बड़े पिताजी), झरिया यादव समाज के जिलाध्यक्ष पंचराम यादव सहित ग्राम महक के प्रतिष्ठित नागरिक रिपुसूदन पाण्डेय, बुटू यादव, भोला राठौर, ब्रजेश राठौर, सुरेश राठौर, ग्राम सरपंच श्रीमती भुनेश्वरी सीदार, बी डी सी श्रीमती पूजा राठौर, सिरू यादव, खेमराज राठौर, टिंकू राठौर, गनपत राठौर, लव राठौर आदि ने बधाईयां देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *