पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी नहीं रहे ,MMI नारायणा हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस …

जी.भूषण (संपादक)

जनसंघ के समय से राजनीति कर रहे भोजवानी चार बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। दो बार उन्हें सफलता मिली। 1990-92 तक वे पटवा सरकार में श्रम राज्यमंत्री थे। भाजपा के दिग्गज नेताओं अटल बिहारी वाजपेई व लालकृष्ण आडवाणी के करीबी माने जाते थे।

रायपुर : 16 अगस्त 2023   छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से दो बार के विधायक व अविभाजित मध्यप्रदेश में मंत्री रहे वरिष्ठ भाजपा नेता लीलाराम भोजवानी की तबीयत बिगड़ गई थी । एक दिन पहले उन्हें एमएमआइ रायपुर में भर्ती कराया गया था । वहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही थी । लगभग 85 वर्ष के भोजवानी वर्तमान में राजनांदगांव से विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के विधायक प्रतिनिधि थे ।

जनसंघ के समय से राजनीति कर रहे भोजवानी चार बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके थे । दो बार उन्हें सफलता मिली। 1990-92 तक वे पटवा सरकार में श्रम राज्यमंत्री थे। भाजपा के दिग्गज नेताओं अटल बिहारी वाजपेई व लालकृष्ण आडवाणी के करीबी माने जाने वाले भोजवानी कई वर्षों तक सत्ता और संगठन में सक्रिय रहे। रमन सरकार में उन्हें खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम (नान) का चेयरमैन भी बनाया गया था। हालांकि पिछले कुछ वर्षों से वे सक्रिय राजनीतिक से थोड़ी दूर थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *