नारायणपुर में 77वीं स्वतंत्रता दिवस हर्षाेल्लास से मनाई गई, विधायक चन्दन कश्यप ने ली सलामी …

सुनील सिंह राठौर : नारायणपुर

नारायणपुर : 15 अगस्त 2023 – राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ नारायणपुर जिले में पूरे हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। हर वर्ष की भांति इस बार भी मुख्य समारोह जिला मुख्यालय के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ हस्त शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक चंदन कश्यप ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।

मुख्य अतिथि ने कलेक्टर अजीत वसंत और पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के साथ परेड का निरीक्षण करने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आम जनता के नाम संदेश का वाचन किया। साथ ही एकता और अखंडता का संदेश देते रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गए। राष्ट्रगान के साथ ही हर्ष फायर किया गया।

स्वतंत्रता दिवस समारोह परेड का नेतृत्व परेड कमांडर उप पुलिस अधीक्षक डाॅ. प्रशांत देवांगन ने किया। परेड में भारत तिब्बत सीमा पुलिस आईटीबीपी, 16वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, बस्तर फाईटर महिला एवं पुरूष बल, नगर सेना ने भाग लिया।

जिसमें प्रथम स्थान पर बस्तर फाईटर पुरूष बल, द्वितीय स्थान पर 16वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और तृतीय स्थान बस्तर फाईटर महिला बल ने प्राप्त किया। मार्च पास्ट शस्त्र रहित जिसमें रामकृष्ण मिशन बालक बालिका, कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, कन्या स्कूल की गाईड टोली और बालक हाईस्कूल की एनसीसी प्लाटून ने भाग लिया

जिसमें प्रथम स्थान बालक हाईस्कूल की एनसीसी प्लाटून, द्वितीय स्थान रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ बालिका और तृतीय स्थान कन्या स्कूल की गाईड टोली ने प्राप्त किया। समारोह में शहीदों के परिजनों को मुख्य अतिथि ने शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य समारोह में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

आज स्वतंत्रता दिवस के 77 वीं वर्षगांठ के अवसर पर नारायणपुर विधायक एवं छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष ने नारायणपुर के रामकृष्ण मिशन आश्रम मे सुबह 6.15 बजे ध्वजारोहण कर आश्रमवासियों सहित जिलेवासियो को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

विधायक चंदन कश्यप ने एजुकेशन हब गरांजी मे “मेरी माटी मेरा देश” पौधा रोपण कार्यक्रम के तहत पौधारोपण कर देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र नारायणपुर मे आदिवासियों के आराध्य देव लिंगों देव की प्रतिमा का अनावरण किया साथ ही नारायणपुर डेली मार्केट तहसील पारा मे अबूझमाड़िया चौक का लोकार्पण किया।