अंतराज्यीय चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ ,जशपुर पुलिस को मिली सफलता, 06 आरोपियों को किया गिरफ्तार …

ब्यूरो चीफ जशपुर : आनंद गुप्ता

अंतरराज्यीय चोर गिरोह को पकड़ने में जिला पुलिस जशपुर को मिली सफलता,
तपकरा क्षेत्र में चोरी करने वाले एवं चोरी का माल खरीदने वाले सहित 06 आरोपियों को तपकरा पुलिस ने किया गिरफ्तार,
आरोपीगण मध्य प्रदेश एवं झारखंड राज्य के निवासी,
उक्त आरोपीगण तपकरा क्षेत्र के 02 चोरी के मामलों में सम्मिलित थे,

जशपुर: 14 अगस्त 2023 , थाना तपकर क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों के मददेनजर क्षेत्र में हुए चोरी के प्रकरणों की जांच एवं आरोपियों की पता तलाश हेतु पुलिस महानिरीक्षक रायगढ़ रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री डी0 रविशंकर (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संदीप मित्तल के नेतृत्व में थाना तपकरा में सिलसिलेवार हो रही चोरी की पतासाजी हेतु टीम का गठन किया गया था जिसमें लगातार संदेहियों से पूछताछ किया जाकर पतासाजी की जा रही थी तथा झारखण्ड एवं ओड़िसा पुलिस से भी लगातार सम्पर्क किया गया। इस दौरान छत्तीसगढ राज्य के सीमा से लगे ओड़िशा एवं झारखण्ड के ग्रामों में लगातार चोरी की घटना घटित हो रही थी। जिसमे जशपुर जिला पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई | आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना केरसई (झारखंड) पुलिस का विशेष सहयोग रहा |

प्रार्थी की लिखित रिपोर्ट पर धारा 457,380 भादवि0 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। ➡️ विवेचना के दौरान जरिये मुखबीर सूचना मिली कि आरोपी उचित सिंह उम्र 20 वर्ष सा0 सिसई छारदा रोड जिला गुमला झारखंड हा0मु0 महापात्रे कालोनी जशपुर जिला जशपुर छ.ग.। सुमित नामदेव उर्फ सोनू उम्र 20 वर्ष सा0 पडेनिया रोड सीधी पिंकी परिहार के आरा चक्की के पास (म0प्र0) हाल मु0 हाई स्कूल के पीछे कोर्ट कालोनी जशपुर छ0ग0। शिवम तुरी उम्र 20 वर्ष सा0 कुनकुरी ब्लाॅक काॅलोनी के पीछे थाना कुनकुरी जिला जशपुर छ0ग0। शहंशाह खान उम्र 24 वर्ष सा0 सिसई छारदा रोड थाना सिसई जिला गुमला झारखण्ड, राजा सोनी उर्फ राजा उम्र 29 वर्ष सा0 भरनो बाजार डांड के पास थाना भरनो जिला गुमला झारखण्ड। एवं संतोष सोनी उम्र 33 वर्ष सा0 सिसई कुम्हार मोड़ थाना सिसई जिला गुमला झारखण्ड जशपुर क्षेत्र में घूम रहे हैं कि सूचना पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी द्वारा अन्य स्टाॅफ के हमराह में जशपुर जाकर आरोपी उचित सिंह, सुमित नामदेव, शिवम तुरी का पता तलाश कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो उक्त तीनों आरोपियों द्वारा अपने मेमोरेण्डम कथन में तपकरा के संजय गुप्ता तथा सुरेन्द्र कंसेर के सूने घर में अपने अन्य साथियों के साथ चोरी करना स्वीकार किये तथा उक्त दोनों चोरियों में शहंशाह खान तथा 07 अन्य फरार व्यक्तियों के साथ मिलकर चोरी करना बताये|

तथा आरोपी उचित सिंह द्वारा घटना में प्रयुक्त एक लोहे का बडा पेचकस, लोहे का राॅड लोहे का हथौड़ा अपने कब्जे से पेश किया तथा आरोपी सुमित नामदेव द्वारा घटना में प्रयुक्त एक बड़ा पेचकस, एक लोहे का राॅड, एक लोहे का हथौड़ा पेश किया तथा आरोपी शिवम तुरी द्वारा घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग का सोल्ड स्कूटी पेश करने पर दिनांक 12.08.2023 को जप्त किया गया। एवं 13.08 .2023 को गिरफ्तार किया गया |

प्रकरण में सिलसिलेवार चोरी की आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी श्री संदीप मित्तल, थाना प्रभारी तपकरा निरीक्षक हर्षवर्धन चैरासे, स.उ.नि. जयनंदन मार्बल चौकी प्रभारी करडेगा, प्र.आर. 343 मोहन बंजारे, प्र.आर. 255 राजेश कुजुर, आर. 521 प्रमोद रौतिया, आर 587 संतु राम यादव, आर. कलेष्वर पैंकरा, आर. कुलदीप खलखो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *