छत्तीसगढ़ में बिना टांकें लगाए हुई पहली हार्ट -सर्जरी …

रायपुर : जी.भूषण

रायपुर : शहर के स्थित सर्व-विदित हॉस्पिटल पंडित जवाहर लाल नेह्तु स्मृति महाविद्यालय के अंतर्गत स्थित एडवांस्ड कार्डियक इंस्टिट्यूट (ए सी आई )के हार्ट चेस्ट एवं वैस्कुलर सर्जरी विभाग में 65 वर्षीय महिला के ह्रदय में तनका रहित एओर्टिक वाल्व लगाकर नया इतिहास रचा है |

सोचने वाली बात मगर सच यही है , एक पल के लिए लगता है कि बगैर चीर-फाड़ के वाल्व कैसे लगा सकते हैं | परन्तु यह संभव हो पाया है मेडिकल के नए नए अनुसन्धान से | जो ऐसा वाल्व बनाया गया गया है जिसमे टांका लगाने के जरुरत नहीं और बड़ी आसानी से हार्ट के अन्दर फिर भी हो जाता है |

सर्जरी करनेवाले डॉ.कृष्णकांत साहू ने बताया कि इस वाल्व को उन मरीजों में उपयोग किया जाता है,जो है-रिस्क केटेगरी में आते हैं | अर्थात जिनका उम्र बहुत अधिक हो चूका है या जिनके ह्रदय के पम्पिंग की क्षमता बहुत ही कमजोर हो गयी है | उन्होंने यह भी बताया कि इस वाल्व को लगाने में सिर्फ 15 से 20 मिनट का समय लगता है |