“विश्व आदिवासी दिवस ” स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेगी माध्यम विद्यालय ,छोटेडोंगर में मनाया गया .

सुनील सिंह राठौर : नारायणपुर

विश्वआदिवासी दिवस प्रतिवर्ष 9 अगस्त को मनाया जाता है स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छोटे डोंगर में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया आदिवासी समाज का अभिन्न हिस्सा है और वैश्विक स्तर पर आदिवासी आबादी के अधिकारों की रक्षा एवं जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतिवर्ष 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है।

विश्व आदिवासी दिवस के 1 दिन पूर्व साला में पहली बार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बच्चों द्वारा आदिवासी संस्कृति को जीवंत बनाते हुए वीरों की वेशभूषा में फैंसी ड्रेस के साथ-साथ भाषण, नृत्य और गायन जैसे विभिन्न कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर विद्यालय के नवनिर्वाचित शाला नायिका कु. सीमा मंडावी व सुदेन को अपने पद की शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम के अंत में संस्था के प्राचार्य लवन बंजारा ने संबोधित करते हुए कहा आज बच्चों ने मेहनत व उत्साह से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उनके योगदान को सराहा और भविष्य में भी ऐसे ही उत्साह एवं और अधिक मेहनत के साथ भागीदारी देने और ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही। इस अवसर पर संस्था के समस्त स्टाफ और पालक गण एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *