सब इंजिनियर से 20 लाख रूपये की लेवी मांगने वाले 02 आरोपियों को कुनकुरी पुलिस ने किया झारखण्ड से गिरफ्तार…

ब्यूरो चीफ जशपुर : आनंद गुप्ता

कुनकुरी पुलिस ने सब इंजिनियर से 20 लाख रूपये की लेवी मांगने वाले 02 आरोपीयों को झारखण्ड से किया गिरफ्तार.
दोनो आरोपीयों ने सब इंजिनियर और उसके परिवार को फोन करके की थी पैंसो की मांग और नहीं देने पर दी जान से मारने की धमकी ,दोनो आरोपी पूर्व में लूट, डकैती, आगजनी जैसे कई गंभीर प्रकरणों मे रहे है संलिप्त.

जशपुर: 01 अगस्त 2023 : दिनांक 23.07.2023 को प्रार्थी फिकरो राम यादव थाना कुनकुरी मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि एक अज्ञात मोबाईल नंबर से उसे फोन आया और बोला कि तुम्हारा बेटा राहुल यादव कुनकुरी मे PHE विभाग में उप अभियंता के पद पर कार्यरत है जो कागज को उलट-पुलट करता है। बहुत बड़ा इंजिनियर है, 20 लाख रूपये जमा करो नहीं तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। इस रिपोर्ट पर थाना कुनकुरी में अपराध क्रमांक 102/2023 धारा 384, 506, 120बी भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जिसके तहत पुलिस उप महानिरीक्षक रायगढ़ रेंज, रायगढ़ रामगोपाल गर्ग(भा.पु.से.), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी.रविशंकर(भा.पु.से.), अति.पुलिस अधीक्षक जशपुर उमेश कश्यप के मार्गदर्शन एवं अनु.अधि.पुलिस कुनकुरी संदीप मित्तल के नेतृत्व में आरोपीयों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित की गई।
सायबर सेल जशपुर के मदद से जो झारखण्ड राज्य के कुरडेग क्षेत्र के गांव गडियाजोर का एक व्यक्ति सूरज यादव उर्फ शंकर पिता जादवो यादव उम्र 30 वर्ष सा.बरमुण्डा गडियाजोर थाना कुरडेग जिला सिमडेगा झारखण्ड , जिससे घटना मे प्रयुक्त फोन को जप्त किया गया। पूछताछ मे उसके द्वारा बताया गया की उसके साथी प्रहलाद सिंह ने अपने नम्बर से उसके फोन में सिमकार्ड डालकर इंजिनियर उत्पल यादव से 20 लाख रूपये की फिरौती की मांग की है। कुनकुरी पुलिस के द्वारा प्रहलाद सिंह के गांव जपकाकोना में कार्यवाही की गई एवं उसे हिरासत में लिया | घटना मे प्रयुक्त 02 नग मोबाईल एवं सिमकार्ड भी जप्त किये गए |

उक्त आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने पर आज दिनांक 01.08.2023 को विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमाण्ड हेतु पेष किया गया है। प्रकरण की विवेचना एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने में प्रशिक्षु डी.एस.पी. भानु प्रताप चन्द्राकर, उप.निरी.एल.आर.चैहान थाना प्रभारी कुनकुरी, सउनि. जयनंदन मार्बल चौकी प्रभारी करडेगा, प्र.आर.343 मोहन बंजारे, प्र.आर.255 राजेश कुजूर चौकी पण्डरापाठ, आर.521 प्रमोद रौतिया, आर.180 अमित एक्का, आर.597 पूनम यादव, आर.680 चन्द्रशेखर बंजारे, आर.434 संजय लकड़ा, आर.चालक नरसिंह सोनवानी, आर.587 संतु राम यादव चैकी सोनक्यारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *