युवाओं के प्रेरणास्रोत एवं योग गुरु रतन लाल डांगी बने रायपुर के आई जी …

अजीत यादव स्टेट हेड : 29 जुलाई 2023

प्रदेश के तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी रतन लाल डांगी (IPS) ने आज रायपुर आईजी का पदभार ग्रहण कर लिया है..

आपको बता दे आईजी रतन लाल डांगी पुलिस एकेडमी के डायरेक्टर भी है.. राज्य शासन ने प्रदेश के कुछ आईपीएस अफसरों के बीच बदलाव किया है….जिसमे आईजी डांगी भी शामिल है….जिनको प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश भर में योग गुरु के नाम से भी जाना जाता है…पदभार ग्रहण करने के बाद आईजी रतन लाल डांगी ने अजीत यादव स्टेट हेड से बात की…उन्होंने कहा की निश्चित ही पीड़ितों की फरियाद सुनी जायेगी और उनको न्याय भी मिलेगा…आमजनो के लिए दरबार हमेशा खुला हुआ रहेगा…साथ जनदर्शन के माध्यम से भी सुनवाई होगी…बातो ही बातो में उन्होंने बताया की वैसे तो हर दिन जनदर्शन रहता है…क्योंकि रोज मिलने वाले आते रहते है…और उनकी बातो को सूना जाता है….इसलिए शिकायत करने वाले मुझे फोन और व्हाट्सप करके भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *