श्री बालाजी विद्या मंदिर में सत्र 2023- 2024 के लिए छात्र परिषद के गठन के साथ रंग वितरण समारोह संपन्न…

रायपुर : 22 जुलाई 2023


श्री बालाजी विद्या मंदिर में सत्र 2023- 2024 के लिए छात्र परिषद के गठन के साथ रंग वितरण समारोह संपन्न हुआ ।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ । मुख्य अतिथि डॉ.जवाहर सूरी शेट्टी शिक्षाविद, ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि .बालिकाओं को नेतृत्व देना प्रशंसनीय कार्य है ।युवाओं में कल्पनाशीलता अधिक होती है । जिसका उपयोग वे विद्यालय के विकास कार्यों में कर सकते हैं।

आंध्रा एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री .जी .स्वामी ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग्यता के आधार पर सदन के पदाधिकारियों का चयन किया गया है । छात्रों में काम के प्रति समर्पण की भावना एवं जिम्मेदारी का अहसास होना जरूरी है । नियमित अनुशासन को अपनाकर वे जीवन में बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकते हैं । शाला परिषद के कोऑर्डिनेटर श्रीमती शहला अहमद, सहायक कोऑर्डिनेटर श्रीमती सूची उपाध्याय, अतिरिक्त कोऑर्डिनेटर श्रीमती स्निग्धा श्री सीसीए प्रमुख सुश्री दामिनी नाग, सहायक रजनी गोस्वामी एवं प्रिया चौहान नामांकित किए गए ।

शाला नायक प्रमुख मास्टर रोहित चेलानी शाला नायिका प्रमुख कुमारी व्ही. ऐश्वर्या अंबिका अतिरिक्त शाला नायक मास्टर नकुल मुदलियार अतिरिक्त शाला नायिका कुमारी गायत्री बांधी सहायक शाला नायक मास्टर देवयांश सिन्हा ,सहायक शाला नायिका कुमारी भूमि गंगवानी, पाठयेत्तर गतिविधि की प्रमुख कुमारी के. राधिका एवं क्रीड़ा परिषद के प्रमुख ओमप्रकाश रजवाड़े चुने गए ।

गठित सदनों के प्रमुखों एवं सहायक पदाधिकारियों को शाला की प्राचार्या डॉक्टर फ्रेनी जयप्रकाश के द्वारा शपथ दिलाई गई । इस अवसर पर आंध्रा एसोसिएशन के पदाधिकारियों में सर्वश्री उपाध्यक्ष टी. श्रीनिवास रेड्डी, सयुक्त सचिव एम श्रीनिवास राव, कोषाध्यक्ष मोहन के नायडू, टी सुरेश,साईं गोपाल शिक्षक गण एवं छात्र उपस्थित थे । धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती सोनम त्रिवेदी ने किया ।कार्यक्रम का सफल संचालन मास्टर शिवम दीक्षित एवं सौम्या वर्मा ने किया । कार्यक्रम का समापन वी. शैल ओव्हरकम गीत एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *