TWS तेलुगु वेलफेयर सोसायटी का वार्षिक सामान्य निकाय बैठक संपन्न …

रायपुर : 17 जुलाई 2023

प्रतिवर्ष कि तरह इस वर्ष भी दिनांक 16 जुलाई 2023 दिन रविवार को TWS (तेलुगु वेलफेयर सोसायटी ) के द्वारा वार्षिक जनरल बॉडी मीटिंग अध्यक्ष ए. श्रीनिवास राव (JK ) कि अध्यक्षता में संपन्न हुयी | मीटिंग में उपस्थित सभी TWS के सदस्यों का स्वागत तेलुगु वेलफेयर सोसायटी के सचिव एस . गणेश ने किया |

आपको बता दें कि TWS की स्थापना वर्ष 2012 में हुयी थी | TWS का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के रायपुर एवं रायपुर के आसपास के क्षेत्रों में निवासरत तेलुगु समाज के उत्थान के लिए गठित की गयी थी | मीटिंग के दौरान सचिव एस.गणेश ने वार्षिक विवरण 2022-23 के लिए प्रस्तुत किये | जिसमे वर्ष के दौरान TWS के द्वारा आयोजित एवं प्रतिपादित गतिविधियों का विवरण दिए |

मीटिंग में प्रस्तुत प्रतिवेदन में TWS के द्वारा राष्ट्रिय पर्व, रामनवमी पूजा, कोविड बूस्टर डोज, वृक्षारोपण, अन्नदान, वन भोजनालू, मकर संक्रांति, पूरी दर्शन, आयुष्मान कार्ड हेतु शिविर , महा शिवरात्रि प्रतियोगिता, यातायात सेवा आदि बिन्दुओं पर आयोजित कार्यक्रमों का विवरण दिया गया और कुछ अन्य प्रमुख बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया पश्चात अंत में सभी सदस्यों के परस्पर सहयोग और TWS को आगामी वर्ष के रूपरेखा हेतु धन्यवाद दिया गया |

इस दौरान बैठक में लगभग 70 से अधिक सदस्य शामिल हुवे | जिनमे अध्यक्ष ए श्रीनिवास राव, सचिव एस गणेश , कोषाध्यक्ष डी प्रभाकर, फाउंडर मेंबर में टी गोपी, बी रामारास्वामी, बी. राजू, डी ईश्वर राव, एल.एन. राव, लक्ष्मण राव, के सत्य बाबू , पी. सीनू, एल्डरमैन रवि कुमार, पुंडरीकाक्षी रमन ,आदिनारायण, भीमाराव, वासुदेव, हेमंत कुमार, और अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे | बैठक सफलतापूर्ण रहा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *