केंबिनेट मंत्री मोहन मरकाम से पूर्व महासचिव बी.वी.एस.राजकुमार एवं TABS की अध्यक्षा श्रीमति बी.शैलजा ने की सौजन्य मुलाक़ात …

रायपुर : 15 जुलाई 2023

केबिनेट मंत्री मोहन मरकाम (अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति एवम अल्पसंख्यक ) के शपथ ग्रहण करते ही भारतीय जीवन बीमा निगम ,रायपुर मंडल के विकास अधिकारी संघ के पूर्व महासचिव बी.वी.एस.राजकुमार एवं तेलुगु अभ्युदय ब्राह्मण समाज की अध्यक्षा श्रीमति बी.शैलजा ने सौजन्य मुलाकात की और पुष्प गुच्छ भेंटकर उन्हें हार्दिक बधाइयाँ दी |

आपको बता दें कि केबिनेट मंत्री मोहन मरकाम के शपथ ग्रहण करते ही भारतीय जीवन बीमा निगम ,रायपुर मंडल के समस्त विकास अधिकारी संघ में खुशी की लहर दौड़ने लगी | मंत्री मोहन मरकाम राजनीति के क्षेत्र में कदम रखने के पूर्व कोंडागांव क्षेत्र में एल.आई.सी .के विकास अधिकारी भी रहें हैं | जिसके चलते बी.वी.एस.राजकुमार के करीबी रहे हैं |

बी.वी.एस.राजकुमार एवं श्रीमति बी.शैलजा ने मंत्री महोदय के सुन्दर और सफल भविष्य की कामना करते हुवे कहा कि मोहन मरकाम जी के केबिनेट मंत्री बनते ही समस्त अल.आई.सी.संघ के विकास अधिकारी संघ एवं तेलुगु अभ्युदय ब्राह्मण समाज के लिए हर्ष का विषय है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *