श्री बालाजी विद्या मंदिर प्रांगण में दक्षिणामूर्ति एवं शारदा माता की याग महोत्यव पूजा संपन्न ,आज पूर्णाहुति …

सावन के महीने में 108 शिवलिंग की स्थापना कर उनका अभिषेक किया गया ।

रायपुर : 13 जुलाई 2023


रायपुर : आज दक्षिणामूर्ति एवं शारदा माता की याग महोत्यव पूजा का भव्य आयोजन श्री बालाजी विद्या मंदिर देवेंद्र नगर के प्रांगण में दिनांक 9 जुलाई से 13 जुलाई तक किया गया । इस समारोह में दक्षिण भारतीय ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ देवता आहवानम अर्चना के साथ पूजा प्रारंभ हुई ।

स्कूल के विद्यार्थियों से लगातार दिनांक 9 जुलाई से 13 जुलाई तक प्रतिदिन सरस्वती दक्षिणामूर्ति ,मूल मंत्र होमम, सूर्य नमस्कार ,रूद्र होमम पूजा करवाई गई । इसके साथ ही सावन के महीने में 108 शिवलिंग की स्थापना कर उनका अभिषेक किया गया । चंडी होमम, नीरांजनम, मंत्र पुष्पम ,नवग्रह पाशुपता अभिषेकम भी हुआ ।

पूजा के अंतिम दिन आंध्र महिला विंग रायपुर एवं शाला की छात्राओं द्वारा 108 कलशों .की शोभायात्रा निकाली गई ।इस पवित्र जल एवं पंचामृत से माता सरस्वती का अभिषेक कर विशेष शृंगार किया गया । इसमें हवन, मंत्रोचार, सहस्त्रनाम अर्चना के साथ पूर्णाहुति हुई ।

कक्षा नर्सरी के नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा भगवान गणेश, शिव पार्वती ,राधा ‘ कृष्ण, भगवान बालाजी, मां लक्ष्मी, मां सरस्वती एवं ऋषि-मुनियों की वेशभूषा धारण की गई ।कार्यक्रम का समापन महा प्रसादी भंडारा के साथ संपन्न हुआ । इस अवसर कुलदीप जुनेजा (विधायक,उत्तर) संस्था के अध्यक्ष जी. स्वामी ,उपाध्यक्ष टी श्रीनिवास रेड्डी, सचिव के एस अचार्युलु, सयुक्त सचिव वाई सी राव,एम श्रीनिवास राव, कोषाध्यक्ष मोहन के नायडू, कार्यकारणी सदस्यों में के. विजय कुमार, एल. रूबेश राव, पी. अमित नायडू, जी. नागेश, टी सुरेश, बी. वी. एस. राजकुमार, सी. साई गोपाल, बी. रोहित, हेमसुंदर, शाला की प्राचार्या डा फ्रेंनी जे प्रकाश, उपप्राचार्या श्रीमती मौसमी भट्टाचार्य, शिक्षक एवम संस्था के सदस्यगण उपस्थित थे।