रूक-रूक कर हो रही बारिश, आज भी छाए रहेंगे बादल, कुछ स्थानों पर गरज -चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना…

रायपुर : 09 जुलाई 2023

छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी है। रायपुर में लगातार दो दिनों से रूक-रुककर बारिश हो रही है। प्रदेश के बाकी शहरों में भी बारिश का यही हाल है। ज्यादातर जगहों पर हल्की सी मध्यम-बारिश हो रही है। वहीं बस्तर संभाग में कई जगहों भारी बारिश भी हुई है। बारिश की वजह से लोगों को उमस से भी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार बस्तर संभाग के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा के आसार जताए जा रहे हैं। कुछ जगहों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है। वहीं प्रदेश में हल्की सी मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा।

मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि एक साइक्लॉनिक सर्कुलेशन है जो 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है, ये अभी झारखंड के उपर बना हुआ है और मानसूनी द्रोणिका पेण्ड्रा से होकर गुजर रही है, जो अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर होने के कारण से बारिश के अच्छे संकेत बन रहे हैं। पश्चिमी हवाएं जो अरब सागर से नमी लेकर आती है वो प्रबल हो गई है इसलिए बादल बने हुए हैं। जगदलपुर के उपर विंड शियर बना हुआ है। इन सभी वजहों से प्रदेश में आज अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छिंटे पड़ने की संभावना है। बस्तर में भारी बारिश हो सकती है।

तापमान गिरेगा और मिल सकती है उमस से राहत :

रायपुर में 6 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक आज भी कई जगहों पर गरज-चमक के साथ तेज बारिश के आसार हैं वहीं कुछ जगहों पर वज्रताप की भी संभावना है। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में लगभग 22 से 23 स्थानों पर लगातार बारिश हो रही है। राज्य में निचले स्तर पर पश्चिमी हवा के साथ आने वाली नमी के चलते बारिश के बने रहने की संभावना है। प्रदेश में सबसे ज्यादा 103 मिलीमीटर बारिश बस्तर इलाके में हुई है वहीं रायपुर में 65 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *