कैम्पा मद में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर आप ने किया डीएफओ कार्यालय का घेराव…

सुनील सिंह राठौर : नारायणपुर

नारायणपुर: वन विभाग नारायणपुर के सभी परिक्षेत्रों में पिछले 5 वर्षों में भारी भ्रष्टाचार हुआ है,जिसमे विभाग के डीएफओ,समस्त परिक्षेत्रों के परिक्षेत्र अधिकारी और बीट गॉर्ड सहित कांग्रेस-भाजपा के कुछ पदाधिकारी भी शामिल हैं, जिन्होंने कैम्पा मद के निर्माण कार्यों में मिलकर बंदरबाट किया है।ये आरोप आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेंद्र नाग ने लगाए हैं।इन आरोपों पर कार्यवाही की मांग को लेकर आप ने आज डीएफओ कार्यालय का घेराव किया, जिसमें मनीष राठौर, रामलाल दुग्गा, विश्वनाथ दुग्गा, मानकू पोटाई,परमीत दुग्गा, जयनाथ कावड़े, नवल सिंह टेकाम,अगनुराम कुमेटी,अमित दुग्गा, रजऊ दुग्गा, मंगउ दुग्गा, मयंक नाथ नेताम, तुलाराम कुमेटी, बृजलाल कोमरा,रामदेर करंगा,दशरू राम कुमेटी,मनकुर पोटाई,ललित पोटाई, योगेश कंवर, सुखदेव दुग्गा,बाल सिंह मंडावी, बिरजू कोर्राम, शोभी दुग्गा, श्यामलाल, विजय कोर्राम, देवसिंह नुरेटी, राजेश शोरी, शिवनाथ यादव, तेजराम कचलाम, कजूराम पोटाई,सरोज दुग्गा, लता राणा,रुगधर नेताम,रूपसाय शोरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।

जांच कमेटी करेगी जांच-डीएफओ

वनमंडलाधिकारी संदीप बालगा ने कहा कि उक्त आरोपों की जांच के लिए जांच कमेटी बनाई जाएगी,जिसमें आम आदमी पार्टी के शिकायतकर्ताओं को भी शामिल किया जाएगा और दोषी पाए जाने पर आरोपियों पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
संदीप बालगा,डीएफओ नारायणपुर .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *