NDA सरकार ने 9 सालों में जितना लूट लिया, अंग्रेजों ने ढाई सौ वर्ष में नहीं लूटा’ केजरीवाल का बड़ा आरोप…

बिलासपुर : 04 जुलाई 2023

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ी घोषणाएं की हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर फ्री बिजली, शिक्षा और अच्छा इलाज चाहिए तो एक बार आप को मौका दें। अरविंद केजरीवाल ने अपनी सभा में बीजेपी और कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया।

हाइलाइट्स

  • छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा चुनाव
  • राज्य में चुनावी रैली करने पहुंचे थे केजरीवाल
  • विधानसभा चुनाव को लेकर की बड़ी घोषणा
  • बीजेपी-कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप

बिलासपुर: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जनसभा को संबोधित किया। यहां भ्रष्टाचार एवं महंगाई के लिये केंद्र की आलोचना करते हुये कहा है कि उन्होंने केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि NDA सरकार ने नौ वर्षों में इतना लूट लिया है, जितना अंग्रेजों ने ढाई सौ वर्ष में भी नहीं लूटा था। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और लोगों से अपील की कि वे ‘आप’ को मौका देकर राज्य को भ्रष्टाचार से मुक्त करें।

महंगाई के लिए केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए केजरीवाल ने कहा, ”मोदी जी मुझ पर गुस्सा हो गए कि मैं दिल्ली में रेवड़ियां बांट रहा हूं। हां मोदी जी, मैं बांट रहा हूं। लेकिन आपके लोग रेवड़ियां लूटकर अपने घर ले जा रहे हैं। जब मैं गरीबों के हाथों में रेवड़ियां रख रहा हूं तो आपको चिंता क्यों हो रही है।”

महंगाई बढ़ रही है
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”आज आवश्यक वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं। सब्जी दूध, आटा सब कुछ महंगा हो गया है। क्या आपने कभी सोचा है कि कीमतें क्यों बढ़ रही हैं । मोदी जी ने इतना टैक्स लगाया है जितना आजादी के बाद कभी नहीं लगा। मोदी जी ने चाय, कॉफी, दूध, तेल, किसी भी वस्तु को नहीं छोड़ा है।” उन्होंने कहा, ”यहां तक कि अंग्रेजों ने भी (देश में अपने शासन के दौरान) दूध और अन्य आवश्यक वस्तुओं पर कभी कर नहीं लगाया। उन्होंने दावा किया कि आजादी के बाद 75 साल में हमने खाद्य पदार्थों पर कभी टैक्स नहीं देखा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *