श्री बालाजी विद्या मंदिर-रायपुर के प्रांगण में (मुंबई ) के सुप्रसिद्ध भजन सम्राट ओमप्रकाश श्रीवास्तव

रायपुर : 02 जुलाई 2023

बीती शाम श्री बालाजी कल्याण मंदिर समिति द्वारा श्री बालाजी विद्या मंदिर देवेंद्र नगर रायपुर में भजन संध्या का आयोजन हुवा | आयोजन डॉ.मुकेश शाह एवं आंध्र एसोसिएशन के अध्यक्ष जी .स्वामी के द्वारा किया गया | भजन संध्या का शुभारंभ दीप कुंजिका प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें मुंबई के सुप्रसिद्ध भजन सम्राट ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने सुमधुर भजनों की छटा बिखेरी और साथ अशोक कुर्मी तबला वादक , बिहारी लाल तामर बसुरी वादक एवम अमिताभ त्रिपाठी सहवादक ने उनका साथ देकर संस्था के इर्दगिर्द सम्पूर्ण वातावरण भगवन भक्ती से सराबोर प्रतीत हुवा ।

भजन सम्राट ओमप्रकाश श्रीवास्तव जी के द्वारा अपने मुक्त कंठ से प्रमुख भजनों में प्रभु श्री राम ,श्री कृष्ण, श्री हनुमान , भगवान शंकर एवं देवी भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी । इस शानदार कार्यक्रम का पूरा श्रेय डॉ. मुकेश शाह को जाता है | इस कार्यक्रम में डॉ .राकेश गुप्ता (कान,नाक,गला विशेषज्ञ ) व्यस्त होने का बावजूद इस भजन संध्या में अपना अमूल्य समय दिया |

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेश अग्रवाल , कुलदीप जुनेजा (उत्तर विधायक) विकास उपाध्याय (पश्चिम विधायक ) , डॉ मुकेश शाह संस्था के अध्यक्ष श्री जी स्वामी , एवं अन्य शहर के प्रख्यात गणमान्य के अलावा प्रबंधन समिति के सदस्यों में उपाध्यक्ष श्री टी श्रीनिवास रेड्डी,भास्कर पटनायक सयुक्त सचिव एम श्रीनिवास राव, वाई सी राव,कोषाध्यक्ष मोहन के नायडू, कार्यकारणी सदस्यों में सर्वश्री एल रूबेश राव,पी अमित नायडू, बी वी एस राजकुमार, जी नागेश,बी रोहित,सी साई गोपाल,उमामहेश्वर राव,सुरेश, आंध्रा महिला विंग के सदस्यगण,शाला की प्राचार्या डॉ. फ्रेनी जयप्रकाश, उप प्राचार्या श्रीमती मौसमी भट्टाचार्य, शिक्षक गण,शहर के श्रद्धालुगणएवं उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *