राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रवर्तन दल की कार्यशाला आयोजित, प्रवर्तन दल ने चालानी कार्यवाही कर 3 हजार 850 रूपये वसूला जुर्माना…

सुनील सिंह राठौर : नारायणपुर

नारायणपुर, 01 जुलाई 2023 – नारायणपुर जिला में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय प्रवर्तन दल के सदस्यों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टी. आर. कुवंर के मार्गदर्शन में एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक के नेतृत्व में पुलिस, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, श्रम, नगरीय निकाय, खाद्य एवं औषधि प्रशासन एवं परिवहन विभाग की सहभागिता से कार्यशाला में सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के प्रभावी क्रियान्वयन पर विचार विमर्श किया गया।

उक्त कार्यशाला को संभागीय सलाहकार प्रकाश श्रीवास्तव ने संबोधित किया एवं कार्यशाला संचालन का कार्य जिला नोडल अधिकारी डॉ यखिलेश्व़री ठाकुर ने संपादित किया। कार्यशाला उपरांत संयुक्त प्रवर्तन दल ने शहर के दुकानों में दबिश देकर कोटपा अधिनियम 2003 का उल्लंघन करने वाले 36 व्यक्तियों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 3850 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।