अवैध रूप से देशी कट्टा एवं कारतूस रखकर घूम रहे 02 आरोपियों को तपकरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपीयों के कब्जे से देशी कट्टा, कारतूस, मोबाईल फोन एवं अल्टो कार जप्त…

पत्थलगांव: संजय तिवारी

27 जून 2023

अवैध रूप से देशी कट्टा एवं कारतूस रखकर कार में घूम रहे 02 आरोपियों को तपकरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपीयों के कब्जे से देशी कट्टा, कारतूस, मोबाईल फोन एवं अल्टो कार जप्त।

आरोपीगण अल्टो कार क्र. यू.पी. 16 जेड 1628 में सवार होकर ओड़िसा की ओर से तपकरा आ रहे थे ।

गिरफ्तार आरोपीगण दिल्ली एवं उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं ।

थाना तपकरा में आरोपियों के विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध।

जशपुर। जशपुर जिले के तपकरा थाना के सीमावर्ती क्षेत्र ग्राम लवाकेरा एवं उपरकछार नामनी चौक में मादक पदार्थ एवं अवैध हथियारों की परिवहन की रोकथाम हेतु जिला पुलिस द्वारा चेक पोस्ट लगाकर 24X7 घंटे आने-जाने वाले वाहनों की बारीकी से चेकिंग की जाती है, चेकिंग के दौरान दिनांक 26.06.2023 को मुखबीर से सूचना मिला कि एक सफेद रंग का अल्टो कार क्रमांक यू.पी. 16 जेड 1628 में 02 अज्ञात व्यक्ति देशी कट्टा रखकर ओड़िसा की ओर से बनडेगा उपरकछार नामनी रोड की ओर आने वाले हैं, इस सूचना पर थाना तपकरा एवं बेरियर ड्यूटी में तैनात स्टाॅफ द्वारा मुखबीर के बतायेनुसार ओडिसा की ओर से आ रही उक्त अल्टो कार को नाकाबंदी कर रोक गया एवं उसमें सवार व्यक्तियों से हथियार रखने के संबंध में पूछताछ कर उनके वाहन की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से देशी कट्टा, कारतूस मिलने पर जप्त कर अभिरक्षा में लिया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 25 आर्म्स एक्ट का पाये जाने पर आरोपीगण 1-शुभम यादव उम्र 22 साल निवासी हैदरपुर, शालीमार बाग उत्तर पश्चिम दिल्ली एवं 2-सारंग उम्र 18 साल निवासी बटावली थाना बेहसुमा जिला मेरठ उ.प्र.* को दिनांक 27.06.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक के.पी. सिंह, स.उ.नि. जयनंदन मार्बल, आर. 349 अनिल पैंकरा, आर. 398 शैलेन्द्र मिंज, आर. 588 बृषिकेशन पैंकरा, एवं अन्य स्टाॅफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *