“नटरत्न ” डॉ.एन.टी.रामाराव की 100 वीं वर्षगाँठ की एवं पद्मविभूषित डॉ.एस.पी.बालासुब्रमन्यम का जन्मदिवस पर तेलुगु संगीतमयी शाम का आयोजन मायाराम सुरजन हाल में संपन्न …

रायपुर : 25 जून 2023

रायपुर : आंध्र के प्रसिद्द नटरत्न डॉ.एन.टी.रामा राव की 100 वीं वर्षगाँठ एवं पद्मविभूषित गायक डॉ.एस.पी.बालासुब्रमन्यम साहब के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आन्ध्र समाज के प्रमुख आयोजकगण आर.मुरली,जी.वेणुगोपाल,डी.नागेश एवं डी.श्रीनिवास के द्वारा दिनांक 24 जून 2023 को एक संगीतमयी शाम का आयोजन इन दिनों कराओके संगीत प्रस्तुती के लिए जाना माना मायाराम सुरजन हाल में किया गया | मंच संचालन आंध्र समाज की बेहतरीन एंकर श्रीमति संध्या राज एवं कुमारी डी.सौम्या के द्वारा किया गया।

जिसमे रायपुर के आंध्रा समाज के प्रख्यात कलाकारों के द्वारा तेलुगु सिनेमा के गीतों को प्रस्तुत कर श्रद्धांजली देते हुवे एक अद्भुत संगीतमयी शाम को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोडी |

वैसे तो आये दिन मायाराम सुरजन हाल में हिन्दी गीतों की प्रस्तुति किसी न किसी म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा प्रस्तुत की जाती है | परन्तु पहली बार मायाराम सुरजन हाल में तेलुगु गीतों की प्रस्तुति कर कलाकारों ने न सिर्फ अपने तेलुगु भाषी बल्कि अन्य भाषी श्रोताओं का भी मन मोह लिया और अपनी अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं की वाहवाही बटोरी |

कार्यक्रम के आयोजकों के दारा एक से बढ़कर एक चुनिन्दा गीतों का चयन किया | युगल गीतों में मुख्य रूप से ” जाबिल्ली तो चेप्पना ” (सौम्या-राजुमंत्री ) “ऊहलू गुसा गुसा लाडे (मोहन्पत्नायक-श्रीदेवी पटनायक ) मनसे जतगा पाडीन्दी ले (डी.नागेश-बी.शैलजा ) चुक्कलू पल्ल्की लो , ना लोनी रागम नीवे , प्रियुराला सिग्गेनने, नी तोलि चूपुलोने जैसे अनेक गीतों की प्रस्तुति दी गयी | श्रोताओं के तालियों से पूरा हाल गुंजायमान रहा |

गायक कलाकारों में वीटुरीनागेश, राजुमंत्री,मोहन पटनायक,डी.नागेश,ए.साईं श्रीनिवास, जी.सीतापति राव, टी.पी.सारथी, जी.वेणुगोपाल , आर.मुरली, जी.श्रीनिवास, जी.सत्यमोहन एवं महिला कलाकारों में एन.उषा, डी.लता, आई.शिरिशा, आरती पटनायक, विजय लक्ष्मी, जी.हैन्दवी, वी.हरिता, श्रीदेवी पटनायक, बी. शैलजा रहे | कार्यक्रम जबरदस्त रहा |