छत्तीसगढ़ चुनाव: मोदी या राहुल 2024 में किसे बनाएंगे प्रधानमंत्री? अमित शाह के सवाल पर लोगों ने ऐसा दिया जवाब…

रायपुर : 23 जून 2023

छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा के चुनाव हैं। विधानसभा चुनाव को देखते हुए अमित शाह ने दुर्ग जिले में सभा को संबोधित किया। शाह ने अपने रायपुर दौरे में भूपेश बघेल की सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। शाह ने कहा- ये सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है।

हाइलाइट्स

  • अमित शाह ने भूपेश बघेल पर लगाया आरोप
  • कहा-चुनावी वादे पूरे नहीं कर सकी सरकार
  • कांग्रेस सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
  • पीएम मोदी को फिर से पीएम बनाने के लिए की अपील

रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को एक दिवसीय दौरे के लिए छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला पहुंचे। अमित शाह ने यहां एख जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य की भूपेश बघेल सरकार पर कई आरोप लगा। शाह ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त रहने का आरोप लगाया और कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राज्य के लोगों को धोखा देने पर शर्म आनी चाहिए। इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अमित शाह ने लोगों से राज्य में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने और 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार सत्ता में लाने का आग्रह किया। चुनावी वर्ष में शाह का यह तीसरा छत्तीसगढ़ दौरा है। उन्होंने जब रैली में मौजूद लोगों से पूछा कि वे अगले लोकसभा चुनाव में मोदी या राहुल गांधी में से किसे प्रधानमंत्री बनाएंगे, लोगों ने जवाब दिया, ‘मोदी को।’रविशंकर स्टेडियम में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की नौ साल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और कहा कि इस अवधि के दौरान छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के कुछ इलाकों को छोड़कर पूरे देश में वामपंथी उग्रवाद को नियंत्रित किया गया है।

घोटालों की सरकार
उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार पर अपराध में बढ़ोतरी और भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए कहा, ”बघेल सरकार पर दो हजार करोड़ रुपए का शराब घोटाला, पांच सौ करोड़ रुपए का कोयला परिवहन घोटाला, 13 सौ करोड़ रुपए का गौठान घोटाला, लोक सेवा आयोग घोटाला, जिला खनिज फाउंडेशन (डीएमएफ) घोटाला समेत कई घोटालों का आरोप है, क्या आप भ्रष्टाचार में डूबी इस सरकार को दोबारा चुनना चाहते हैं।”

बघेल सरकार हर मोर्चे पर विफल है
केंद्रीय गृहमंत्री ने बघेल सरकार को ‘वादाखिलाफी करने वाली सरकार’ करार दिया और कहा कि कांग्रेस शराबबंदी, स्वयं सहायता समूहों के ऋण माफ करने और बेरोजगारी भत्ते के अपने वादे को पूरा करने में विफल रही है। शाह ने कहा कि ‘रेडी टू ईट’ योजना से जुड़ी महिलाओं की नौकरियां चली गई, बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन ठीक से नहीं मिल रही है और यहां तक कि तेंदूपत्ता संग्राहकों का भुगतान भी लंबित है |

धान खरीदी पर साधा निशाना
अमित शाह ने धान खरीदी को लेकर अपनी पीठ थपथपाने के लिए बघेल सरकार की आलोचना की और कहा, ‘धान खरीदी का 90 फीसदी पैसा केंद्र सरकार देती है।’ उन्होंने कहा कि संप्रग शासन के 10 वर्षों (2004-2014) के दौरान, केंद्र ने छत्तीसगढ़ को 74 हजार करोड़ रुपये दिए थे, जबकि मोदी सरकार ने नौ वर्षों में अब तक राज्य को तीन लाख करोड़ रुपये मंजूर किये हैं।