भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी जिला नारायणपुर एवं अखिल भारतीय नौजवान सभा द्वारा अपनी मांगों को लेकर रैली निकाली एवं तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया…

सुनील सिंह राठौर : नारायणपुर

नारायणपुर – भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी जिला नारायणपुर एवं अखिल भारतीय नौजवान सभा द्वारा अपनी मांगों को लेकर रैली निकाली एवं तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। भाकपा के जिला सचिव चैतराम कोमरा एवं सह सचिव फूलसिंह कचलाम ने रैली का नेतृत्व करते हुए कहा कि पांचवी अनुसूची के अंर्तगत बस्तर संभाग आता है, फिर भी कांग्रेस सरकार द्वारा तृतीय श्रेणी और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती में स्थानीय लोगों की अनदेखी कर बेरोजगारों के साथ अन्यान्य किया जा रहा है। भाकपा नेतृत्व ने आरोप लगाते हुए कहा कि बस्तर में शिक्षको की जो भर्ती प्रक्रिया व्यापम के द्वारा चल रही है, उसे जिला एवं सम्भागीय स्तर पर किये जाने तथा बेरोजगारों से टीईटी,डीईडी,बी एड की अनिवार्यता खत्म करने हेतु जरूरी कदम उठाए जाने के लिए नारायणपुर जिला परिषद सचिव चैतराम कोमरा व सह सचिव फूलसिंह कचलाम के साथ जिले भर के कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा रैली में शामिल होकर भूपेश बघेल सरकार होश में आओ , बेरोजगारों से खिलवाड़ बंद करो के नारो के साथ ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे संतराम वड्ड़े, चैतू राम करंगा, अंकालु करंगा, संतु राम मंडावी, पूर्व सरपंच बजनाथ पोटाई चड़गांव , सुक्लू गोटा, संपत नाग ,रवि कोर्राम, निलेश नाग, बाजारू दुग्गा, अर्जुन दुग्गा खटकगांव , सुद्रेन पोयम, गिंजरू पोटाई, सोमजी कोर्राम, गुफा पोटाई, जागेश्वर , जग्गू दुग्गा, बुद्राम कोर्राम बड़गांव रूपजी पोटाई सरपंच मातावंद , उजियार सिह कचलाम सरपंच देवगांव ,संतु पोटाई , मुन्नी बड़े सरपंच कुधारगांव, सहित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं अखिल भारतीय नौजवान सभा के कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित होकर रैली में शामिल हुए।