सतनामी समाज का सामाजिक चिंतन बैठक संपन्न…

सतनाम जन चेतना पत्रिका का किया गया विमोचन

बी.आर .कुर्रे : खरसिया


खरसिया : 14 जून 2023 सतनामी समाज अपने विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिए हमेशा से ही अग्रणी रहा है कुछ दिन पहले समाज के विवाह योग्य समाज के युवा युवतियों को एक मंच प्रदान कर एतिसाहिक सफलता के साथ कार्य सम्पादन किए था समाज के पूर्व अध्यक्ष दिनेश घृत लहरे के अगुवाई में समाजिक चिंतन शिविर का आयोजन किया गया जिसमे सैकड़ों की संख्या में समाज के प्रमुखों ने अपना उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाएं सभी ने खरसिया सतनामी समाज के एकजुटता वा पूर्व में हो रहे कार्यों के तुलना में आज समाज को स्थिति बेहद चिंताजनक है जिस पर तत्काल जिला स्तर में चिंतन शिविर रखकर समाज को एकजुट करने की आवश्यकता बताए प्रमुख रूप से चिंतन शिविर में रायगढ़ से सी एस खांडे ,बानू खुटे ,नवीन हिमधर ,सोनी ,दिनेश घृतलहरे ,एम पी कुर्रे कोमल राते खोज रत्नाकर ,लोकनाथ रात्रे ,सुरेश घृतलहरे ,एलाराम जोल्हेे देवेंद्र लहरी ,टिकेश्वर खरे , केशव खांडेल अशोक जांगड़े,मनीराम जांगड़े ,सुरेश कुर्रे , दिनेश, सुरेश लहरे,अजय भारद्वाज, रामनारायण भारद्वाज, वीरेन्द्र भारद्वाज, विरेंद्र कुर्रे, अशोक जांगड़े, केशव खांडेल, इत्यादि सैकड़ों लोगों ने समाज के विकास मुद्दे पर चर्चा किया गया साथ ही सतनाम जन चेतना पत्रिका का विमोचन किया गया जिसमे समाज के युवा युवतियों का परिचय के साथ समाजिक नियमावाली के प्रकाशन किया गया जो समाज के लिए बहुत अनुकरणीय है…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *