CG रेड ,बड़ी कार्रवाई… 40 थाना प्रभारियों की टीम ने जिले भर के इन जगहों पर मारी रेड, मचा हड़कंप…

भिलाई। टिवनसीटी में लगातार हो रही लोहा चोरी की घटना के बाद आज दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सुबह-सुबह 40 थाना प्रभारियों की टीम ने जिले भर के कबाड़ियों के यहां रेड मारी। इस पूरी कार्रवाई में कई जगह ट्रकों में माल जप्त किया गया। एसपी शलभ सिन्हा के आने के बाद हुई इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से कबाड़ियों में हड़कंप मचा हुआ है।

छत्तीसगढ़ पुलिस को लोहा चोरी की खबर मिलता रहता था , जिसके बाद पुलिस ने यह एक्शन लिया है। इस पूरी कार्रवाई में राजपत्रित अधिकारियों सहित 40 थाना प्रभारी और 100 जवानों की टीम बनाई गई थी जो सुबह 4 बजे से सक्रिय थी। कबाड़ियों पर यह कार्रवाई पूरे डेढ़ साल बाद हुई है। इससे पहले पूर्व एसपी प्रशांत अग्रवाल के कार्यकाल में ऐसी कार्रवाई हुई थी। आज की कार्यवाही में बड़ी मात्रा में सरकारी विभाग, स्कूलों, सार्वजनिक जगहों पर लगाए गए गेट , ग्रिल, सरिया, पोल जैसी चीजें जब्त की गई है।खासकर टाउनशिप में लगातार पब्लिक प्लेस पर लगी लोहे की चीजें चोरी हो रही थी, इसकी शिकायत लगातार पुलिस को की जा रही थी लेकिन कार्रवाई अब जाकर हुई। बता दें कि टाउनशिप सहित शहर के कई इलाकों में लगातार चोर गैस कटर लेकर लोहे की चीजों को काट कर ले जा रहे थे। इस चोरी में कबाड़ियों की भी संलिप्तता सामने आई थी। कई कबाड़ी अपने लोगों को ही चोरी करने भेज रहे थे। फिलहाल जिले के 40 से ज्यादा जगहों पर इस छापामार कार्रवाई से लोहा चोरी के कई बड़े खुलासे होंगे।