“LIVE GREEN SAVE LIFE ” श्री बालाजी विद्या मंदिर,देवेंद्र नगर,रायपुर में पर्यावरण दिवस सम्पन्न…

रायपुर: 06 जून 2023.

रायपुर: 5 जून 2023 विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में डॉ फ्रेंनी जयप्रकाश ,प्राचार्या के द्वारा दी गयी स्लोगन ” LIVE GREEN SAVE LIFE ” के तहत श्री बालाजी विद्या मंदिर सेक्टर २ देवेंद्र नगर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

संस्था, के अध्यक्ष श्री जी स्वामी ने अपने उद्बोधन में कहा कि, आज मानव के जीवन को सुरक्षित रखने हेतु वृक्षारोपण करना अति आवश्यक है। लोगो में जागरुकता लाने हेतु प्रत्येक नगरवासी को प्रत्येक घर घर जाकर पौधो का वितरण करना चाहिए। सड़को ने निर्माण हेतु वृक्षों को काटा जा रहा है। एक वृक्ष कटता है तो हमे 50 वृक्ष लगाना चाहिए। इस अवसर पर शाला के शिक्षकगण, छात्रगण एवम पालकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *