छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल और ट्रिप्स एन ट्रिपर्स ने किया सायकल रैली का आयोजन…

रायपुर : 04 जून 2023

रायपुर: 04 जून 2023. छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल और ट्रिप्स एन ट्रिपर्स के संयुक्त तत्वावधान से बाइसिकल टूरिज्म के व्यापक प्रचार प्रसार और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए 03 जून 2023 विश्व बाइसिकल दिवस के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी बाइसिकल रैली का आयोजन किया गया |

इस आयोजन में करीब 120 प्रतिभागी शामिल हुए | जिसमें लगभग 60 किमी तक साइकिल की सवारी हुई | आयोजन के संबंध में बताया गया कि साइकिल की सवारी को तेलीबांधा मरीन ड्राइव से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया | ये सफर वीआईपी रोड से होकर आगे बढ़ा और जंगल सफारी, नया रायपुर (छ.ग.) पर मोमेंटो और सर्टिफिकेट वितरण और स्वस्थ नाश्ते के साथ आयोजन का समापन हुआ | सभी ने पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए संकल्प लिया और कार्यक्रम की सरहना की |

इस दौरान चित्ररेखा साहू, उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल प्रमुख रूप से उपस्थित थे | साथ ही चिन्मय दावड़ा ,संस्थापक दावड़ा फाउंडेशन, प्रेम कुमार IFS सचिव वन विभाग, मयंक दुबे, प्रबंधक, भारत पर्यटन, एच पी एस सोही, डीआईजी (बीएसएफ), इनके अलावा पर्यटन और वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी, विभिन्न साइकल ग्रुप,जिसमें बच्चे, वरिष्ठजन सम्मिलित हुए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *