तंबाकू मुक्त परिवेश एवं धूम्रपान निषेध की शपथ…

बी.आर.कुर्रे : रायगढ़

रायगढ़ : 31 मई को पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया एवं तंबाकू उत्पादों के उपभोग ना करने की शपथ ली गई। इस जनहितैषी मुहिम में काव्य कलश परिवार भी सक्रिय रूप से शामिल रहा एवं मंच द्वारा स्वयं से तंबाकू निषेध एवं परिचितों को भी इसके दुष्प्रभावों के प्रति सतर्क रखने की शपथ ली गई। इसके लिए मंच द्वारा अपने सदस्यों एवं पदाधिकारियों से अपील की गई थी कि अपने-अपने स्थानों पर रहकर लोगों को प्रेरित करते हुए धूम्रपान निषेध की शपथ लेंगे।
कार्यक्रम संयोजक एवं मंच के उपाध्यक्ष राकेश नारायण बंजारे ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि धूम्रपान निषेध शपथ कार्यक्म में उम्मीद से बढ़कर लोगों ने हिस्सा लिया। न केवल मंच के सदस्य व पदाधिकारीगण बल्कि उनके परिचितों, परिवार के सदस्यों व बच्चों ने भी बढ़चढ़कर इसमें भाग लिया। शपथ लेते हुए फोटो, विडियो भी सेयर किए गए। कुछ लोगों से प्रत्यक्ष संपर्क नहीं हो पाया फिर भी उन्होनें आजीवन धूम्रपान ना करने एवं परिवेश को भी धूम्रपान मुक्त रखने की शपथ की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें, ऑनलाइन ऑर्डर महंगा पड़ा, खाते से कट गए 50 हजार रुपये…

इस मुहिम में काव्य कलश कला एवं साहित्य मंच द्वारा एक प्रेरक की भूमिका निभाकर अधिक से अधिक लोगों को धूम्रपान मुक्त परिवेश बनाने के जनहितैषी कार्य के लिए प्रेरित किया गया।
इसमें अजय पटनायक, वेद राम चौहान, अनामिका संजय अग्रवाल, संस्थापक पुरूषोत्तम प्रसाद गुप्ता, संतोष मिरी ‘हेम’, कामिनी प्रधान, विनोद कुमार चौहान, लीलाधर प्रजापति, सचिव जमुना प्रसाद चौहान, अध्यक्ष प्रियंका गुप्ता ‘प्रिया’, विनोद डनसेना, महेन्द्र राठौर, संरक्षक मनमोहन सिंह ठाकुर, लखन लाल राठौर ‘कौशल’, तिलक तनौदी ‘स्वच्छंद’, लोकनाथ ताण्डेय ‘मधुर’, हितेन्द्र पांडेय ‘अंचल’, हरेन्द्र डनसेना, सत्तू बरेठ एवं सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *