दिल्ली में 35 साल की महिला की चाकू मारकर हत्या, घर की छत पर मिली खून से लथपथ लाश…

पुलिस को सपना नाम की महिला ने शव के बारे में जानकारी दी. उसके घर में सोमवार रात पार्टी थी, जिसमें एक लड़का और दो और लड़कियां मौजूद थीं | तभी झगड़ा हुआ और फिर लड़की को चाकू मारे गए, जिससे उसकी मौत हो गई |

नई दिल्ली: ( राखी श्रीवास्तव )

दिल्ली में सिविल लाइन्स थाना अंतर्गत मजनूं का तिला (Majnu ka Tila) इलाके के एक घर से 35 साल की महिला का खून से लथपथ शव बरामद हुआ है | मृतक महिला की पहचान 35 साल की रानी के रूप में हुई है | महिला दिल्ली के सफदरजंग इलाके की रहने वाली है | पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है | पुलिस को सपना नाम की एक महिला ने फोन कर सुबह 7 बजे घटना की जानकारी दी थी | सपना ने बताया कि उसके घर कल रात पार्टी थी, जिसमें एक लड़का और दो और महिलाएं मौजूद थीं | तभी कुछ झगड़ा हुआ और फिर महिला को चाकू मारे गए, जिससे उसकी मौत हो गई | आरोपी सपना ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है | आरोपी और मृतक महिला इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के अंतर्गत शादी पार्टियों में काम करते थे.

उत्तरी दिल्ली के डीसीपी सागर कलसी के मुताबिक, सुबह 7 बजे जानकारी मिली कि 35 साल की रानी का शव मजनूं का टीला इलाके में एक घर की छत पर पड़ा है. पुलिस मौके पर पहुंची तो शव के पास 36 साल की सपना नाम की महिला खड़ी थी, जिसने बताया कि शव रानी का है. शव लहूलुहान था. पूछताछ में सपना ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, पुलिस के मुताबिक सपना और रानी मजनूं का टीला इलाके में एक किराए के मकान में रहती हैं. रानी गुरुग्राम में एक ब्यूटी पार्लर में काम करती है जबकि सपना शादियों में वेटर का काम करती थी. सपना तलाकशुदा है और उसकी एक बेटी है.

कल रात में सपना, रानी और मनीष छेत्री और एक अन्य तेनजिन नाम की लड़की और 4 से 5 अन्य लोगों ने पार्टी की और शराब पी. इसी बीच सपना और रानी का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और रात 1 बजे के बाद फिर से इन्होंने शराब पीनी शुरू कर दी और फिर दोनों झगड़ पड़ी. इस बीच सपना ने सुबह करीब 4.30 बजे रानी पर किचन में इस्तेमाल होने वाले चाकू से कई वार किए, जिसके बाद रानी ने मौके पर दम तोड़ दिया. पुलिस के मुताबिक, सपना शराब के नशे में रानी के पिता के लिए अपशब्द बोल रही थी, जिसको लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में हत्या की दूसरी वारदात 
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में हत्या की दूसरी वारदात सामने आई है. कल यानी की सोमवार को उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में एक युवक ने 16 वर्षीय एक लड़की की 16 से अधिक बार चाकू मारकर और पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी थी. इस दौरान, पास से गुजरे राहगीरों ने आरोपी को रोकने की कोई कोशिश नहीं की. निर्मम तरीके से की गई इस हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद लोगों में काफी रोष है. इस बीच आरोपी साहिल ने दिल्‍ली पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल लिया है. साहिल का कहना है कि उसे अपने किये पर कोई पछतावा नहीं है.  

दिल्‍ली पुलिस की पूछताछ में साहिल ने कहा है कि उसे अपने किये गए जुर्म का कोई पछतावा नहीं है. साहिल ने बताया कि वारदात के वक्त बहुत गुस्से में था. इसकी वजह यह भी कि कई दिनों से लड़की उसे नजरअंदाज कर रही थी. बताया जा रहा है कि लड़की, साहिल से ब्रेकअप करना चाहती थी. इसलिए उसने साहिल से दूरी बनानी शुरू कर दी थी, ये बात उसे बर्दाश्‍त नहीं हुई. पुलिस ने बताया कि साहिल ने लड़की की हत्या के बाद चाकू को रिठाला इलाके में फेका था. पुलिस, साहिल को रिमांड पर लेकर सबूत जुटाएगी. चाकू फेकने के बाद बस पकड़कर साहिल बुलंदशहर चला गया था.  साहिल कलावा बांधने और रुद्राक्ष की माला पर अभी गोलमोल जवाब दे रहा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *